नई दिल्लीः असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा अजीबोगरीब बयान देकर विवादों में घिर गए हैं. गोवाहटी के एक कार्यक्रम में हेमंत ने कहा कि पाप का फल है कैंसर. ये पिछले जन्म के पापों की सजा होती है. इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान देने से हर तरफ हेमंत शर्मा की निंदा हो रही है.
ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर कैंसर के क्या कारण है. चलिए जानें.
- कैंसर एक घातक और जानलेवा बीमारी है.
- कैंसर का प्रमुख कारण पान, तंबाकू और शराब का सेवन हैं.
- कैंसर के दौरान ब्लड में आरबीसी और डब्ल्यूबीसी का संतुलन बिगड़ जाता है.
- इससे कैंसर सेल्स की बढ़ोत्तररी कंट्रोल से बाहर हो जाती है जिससे कैंसर होता है.
- दुनिया में सबसे ज्यादा मौत की वजहों में कैंसर दूसरे नंबर पर है.
- 2015 में दुनियाभर में करीब 88 लाख लोगों की मौत कैंसर से हुई थी.
- दुनियाभर में हर 6 में से 1 की मौत कैंसर की वजह से होती है.