पीरियड्स को लेकर कई सारे ऐसी मिथ का पालन करता है जो पता नहीं कितने हजार सालों से चली आ रही है.  जिसे आज भी लोग आंख बंदकर विश्वास करते हैं. भले ही हम 21वीं सदी में जी रहे हैं. चांद पर पहुंचने का दावा करते हैं लेकिन हमारे देश में एक तपका ऐसा भी है जहां पर घर के बड़े-बजुर्ग पीरियड्स को लेकर ऐसी कुछ बातों का जिक्र घर में करते हैं जिसे सुनने के बाद एक पल के लिए हैरानी होती है. उन्हीं में से एक बात है पीरियड्स के दौरान बाल नहीं धोने चाहिए. क्योंकि पीरियड्स के दौरान बाल धोना सुरक्षित नहीं है. इसके पीछे के कई कारण भी दिए जाते हैं. 


समाज का एक बड़ा तपका है कि इन बातों पर आंख बंद करके विश्वास कर लेता है. सबसे हैरानी की बात यह है कि बातें मिथ होते हुए भी यह सच्चाई पर भारी पड़ती है . ऐसी बातों को लेकर 'एबीपी लाइव हिंदी' की खास पेशकश है Myth Vs Facts.  'Myth Vs Facts सीरीज' की कोशिश है कि आपको दकियानूसी बातों की दलदल से निकालकर आपतक सच्चाई पहुंचाना.


Myths Vs Facts: क्यों बाल धोने के लिए किया जाता है मना


पीरियड्स के दौरान साफ-गुनगुने पानी से नहाने की सलाह दी जाती है. लेकिन हमें बाल धोने से मना किया जाता है. इसके पीछे का कारण बताते हुए घर के बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि इससे संक्रमण के साथ-साथ दर्द बढ़ सकता है. यहां तक कि बांझपन का शिकार भी हो सकते हैं. 


हालांकि एक साफ-सुथरे गुनगुने पानी से नहाने में कोई दिक्कत नहीं है. इससे आपके शरीर में होने वाली दर्द से भी आराम मिलता है. पीरियड्स के दौरान बाल धोना पूरी तरह से सुरक्षित है. पुराने जमाने में बाल धोने या नहाने से इसलिए मना किया जाता था क्योंकि उस वक्त महिलाएं नदी और बाहर में नहाती थी. इस कारण उन्हें इंफेक्शन होने का खतरा काफी ज्यादा था. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि पीरियड्स के दौरान बाल धोने से कोई संक्रमण नहीं होता है. बल्कि इस दौरान साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. 


पुराने जमाने में महिलाएं नदी में नहाती थी. ऐसे में अगर वहां बाल धोएंगी या नहाएगी तो उन्हें इंफेक्शन का खतरा काफी बढ़ जाएगा क्योंकि वह पानी कई लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. 


कई रिसर्च यह भी कहते हैं पुराने जमाने में महिलाओं को इसलिए नहाने से मना किया जाता था क्योंकि वह नहाने के लिए नदीं का इस्तेमाल करेंगी. और वही नदी की पानी का इस्तेमाल भगवान की पूजा या उन्हें चढ़ाने के काम आता था. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती