कोरोना वायरस से फैलनेवाली कोविड-19 की बीमारी के अब तक कई लक्षण सामने आ चुके हैं. उनमें सबसे आम लक्षण बुखार, गले का सूजन, सांस लेने में दुश्वारी और सूंघने-स्वाद का क्षरण है. अब विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार हिचकियों का आना भी कोरोना वायरस का लक्षण हो सकता है.
क्या हिचकी भी कोरोना का लक्षण हो सकता है?
अमेरिकी जर्नल ऑफ इमरजेंसी मेडिसीन में प्रकाशित रिपोर्ट में इस सिलसिले में बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 62 साल के मरीज को लगातार 4 दिनों तक हिचकी आने के बाद कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया. कुक काउंटी हेल्थ के डॉक्टरों ने बताया कि शिकागो निवासी शख्स को शुरुआत में कोई और लक्षण नहीं था. हिचकियों के अलावा मरीज को किसी और बीमारी की शिकायत नहीं थी. उसके फेफड़े के स्कैन से पता चला कि फेफड़े बुरी हालत में थे क्योंकि उसमें सूजन आ चुका था. यहां तक कि फेफड़े से खून भी आ रहा था. हालांकि मरीज कभी भी फेफड़े की तकलीफ का शिकार नहीं रहा था.
फेफड़े में सूजन हिचकियों की वजह बनी
बाद में मरीज को बुखार भी हो गया. इस दौरान डॉक्टरों ने उसका टेस्ट किया तो उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि सिटी स्कैन से मरीज के फेफड़े में सूजन का विस्तार से पता चला. उनके मुताबिक ये सूजन ही हिचकियों की वजह बनी. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस का अब तक का ये ऐसा मामला है जिसे हिचकियों के कारण इमरजेंसी वार्ड में दाखिल होना पड़ा. अस्पातल में उसे सेटरियाक्सोन, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और एजीथरोमाइसीन दिया गया. तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद मरीज ठीक होकर घर जाने की स्थिति में हुआ. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आपको 48 घंटे तक हिचकी का आना बंद नहीं हो रहा है तो डॉक्टरों से संपर्क किया जाना चाहिए.
Health Tips: बारिश के मौसम में स्वस्थ रहने के क्या हैं उपाय, वक्त से पहले जान लें आसान समाधान