पीरियड्स के दौरान महिलाओं को शरीर से जुड़ी कई सारी परेशानियां होने लगती है. इस दौरान पेट के निचले हिस्से से लेकर कमर में दर्द होने लगती है. वहीं कुछ महिलाओं का मूड स्विंग्स और ब्लोटिंग की समस्या भी होती है.
यह सभी लक्षण ऐसे हैं जो पीरियड्स के दौरान अक्सर महिलाओं को होती है. लेकिन कई बार कुछ ऐसी परेशानियां भी होती है जो बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है. अगर समय रहते इस पर ध्यान दिया जाए तो आराम से इन परेशानियों से बच सकते हैं.
पीरियड्स के दौरान इन लक्षणों को भूल से भी न करें इग्नोर
बहुत ज्यादा दर्द होना: अगर किसी महिला को पीरियड्स के नीचले हिस्से में काफी ज्यादा दर्द होता है. ऐसा दर्द कि उसे बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल है. आपको इस पर बिल्कुल ध्यान देनी चाहिए. क्योंकि इससे हार्मोन्स इनबैलेंस का खतरा बढ़ सकता है. इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का पनपने का खतरा बढ़ता है. ऐसे में आपको हर 5 मिनट में दर्द हो सकता है. यह चीजें आपको पीरियड्स खत्म होने तक परेशान कर सकता है.
हैवी ब्लीडिंग होना: पीरियड्स के दौरान अगर आपको काफी ज्यादा हैवी ब्लीडिंग होती है जोकि बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है. अगर आपको हर घंटे पैड चेंज करना पड़ रहा है. तो इसे आप बिल्कुल भी इग्नोर न करें. क्योंकि यह आपके गर्भाशय में इंफेक्शन या कैंसरस ग्रोथ को दर्शाता है. इसलिए इन समस्याओं को शुरुआत में ही पहचानना बेहद जरूरी है.
ब्ल़ड क्लॉट होना: अगर पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है उसमें खून के थक्के बाहर आ रहे हैं तो यह बिल्कुल भी नॉर्मल नीहं है. क्योंकि यह पीसीओएस, थायराइड और एडिनोमायोसिस जैसी समस्याओं का कारण हो सकते हैं. अगर ब्लड क्लॉट सिक्के के साइज से बड़े हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं क्योंकि समय पर इलाज करवाना बेहद जरूरी है.
कमर के निचले हिस्से में तेज दर्द: पीरियड्स के दौरान अगर कमर के नीचले हिस्से में तेज दर्द हो रही है तो आपको इस पर खास ध्यान देना चाहिए. गर्भाशय में संकुचन, पेल्विक कंजेशन, गलत पोश्चर में बैठने के कारण भी हो सकता है.
पीरियड्स के दौरान पाचन से जुड़ी समस्या: पीरियड्स के दौरान महिलाओं को पाचन से जुड़ी दिक्कतें भी हो सकती है. इसके अलावा मल त्यागने के दौरान भी आपको दिक्कत हो रही है तो यह नॉर्मल नहीं है. यह प्रोजेस्टेरोन हॉर्मोन बढ़ने, एंडोमेट्रियोसिस या किसी बढ़ती बीमारी के शुरुआती संकेत हो सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: पुणे के एक ही परिवार के दो लोगों को हुआ Zika Virus इंफेक्शन, जानें इसके शुरुआती लक्षण