क्या कुत्ते-बिल्लियों को भी हो सकती है डायबिटीज, कैसे लगा सकते हैं इसका पता?
अब कुत्ते और बिल्लियों में भी ज्यादा वजन से शुगर की बीमारी बढ़ सकती है.बिल्लियों में ग्लूकोमा की समस्या देखने को मिल रही है.कुत्तों में शुगर नॉर्मल करने के लिए इंसानों की तरह इंसुलिन देना पड़ता है.
Diabetes in Dogs And Cats : खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से होने वाली डायबिटीज सिर्फ इंसानों ही नहीं बल्कि कुत्ते और बिल्लियों को भी हो रही है. जी हां एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ. जिसमें बताया गया है कि क्रॉनिक डिजीज डायबिटीज की चपेट में सिर्फ हम और आप नहीं बल्कि हमारे पेट्स (Diabetes in Dogs And Cats) भी आ सकते हैं. इसकी वजह से उन्हें भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं अगर कुत्ते और बिल्लियों में मधुमेह हो जाए तो इसका पता कैसे लगा सकते हैं...
यह भी पढ़ें: दोस्त हो आसपास तो दूर होगा हर गम, यारी आपसे दूर करेगी हर बीमारी, जानें क्या कहती है रिसर्च
कुत्ते और बल्लियों में क्यों हो रही डायबिटीज
एक्सपर्ट्स के अनुसार, कैट्स और डॉग्स में डायबिटीज बढ़ने का सबसे बड़ा कारण उनकी नेचुरल लाइफस्टाइल में बदलाव आना है. पहले पालतू डॉग्स को दूध और रोटी या घर का बना खाना खिलाया जाता था लेकिन आजकल उन्हें पैक्ड फूड्स दिए जाते हैं. जिनमें प्रिजर्वेटिव्स होते हैं. उन्हें लगातार इस तरह के फूड्स देने से फैट्स बढ़ जाता है और डायबिटीज का खतरा हो सकता है.
कई लोग जॉग्स को पिज्जा, बिस्किट भी खिलाते हैं, जो उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं. इसके अलावा इंसानों की तरह कुत्ते-बिल्लियों की फिजिकल एक्टिविटीज कम हुई है. उन्हें कुछ समय बाहर घुमाने के बाद अंदर कैद कर दिया जाता है, जिसकी वजह से कई सारी बीमारियां फैलने लगती हैं.
कुत्ते-बिल्लियों में डायबिटीज को कैसे पहचाने
मधुमेह से पीड़ित कुत्तों को डायबिटिक कैटारेक्ट यानी मोतियाबिंद, इंफेक्शन, बाल झड़ने, वजन में कमी, ज्यादा यूरीनेशन, कम दिखना, यूरीन में चींटी लगने, ज्यादा प्यास लगने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा डायबिटीज की चपेट में आने वाले कुछ डॉग्स और 50% कैट्स में भूख कम हो जाती है. बिल्लियों का पॉश्चर तक बदल जाता है, उनका कूदना बंद हो जाता है. इन लक्षणों से आप पहचान सकते हैं, कि कहीं आपके पेट्स डायबिटिक तो नहीं.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
पेट्स को डायबिटीज होने पर क्या करें
1. उनकी सही निगरानी और बेहतर इलाज करवाएं.
2. बिल्लियों में डायबिटीज होने पर समय पर इलाज शुरू करने से वे जल्दी सही हो जाती हैं.
3. कुत्ते-बिल्लियों में डायबिटीज होने पर उनकी डाइटमें बदलाव करें.
4. मधुमेह पीड़ित पेट्स को लो कार्बोहाइड्रेट डाइट ही दें.
5. बिल्लियों में बीमारी का पता लगने के तुरंतबाद ब्लड ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल करने की कोशिश करें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )