नयी दिल्लीः आमतौर पर कहा जाता है कि टीवी देखने से नजरें कमजोर होती हैं लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि टीवी देखने से दूर की नजर ज्यादा कमजोर होती है. जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर.
क्या कहते हैं डॉक्टर-
एम्स के डॉक्टरों का मानना है कि मोबाइल, टैब, और लैपटॉप पर ज्यादा समय बिताने और बाहरी गतिविधियों की कमी से बच्चों की दूर की नजर कमजोर हो रही है.
क्यों है ऐसा-
एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि लगातार नजदीक से देखने के कारण आंखों पर जोर पड़ता है और आंखों की मांसपेशियां कमजोर होती हैं. जितना ज्यादा वक्त मोबाइल, टैब, लैपटॉप आदि पर बिताया जाएगा, चश्मा लगने का जोखिम उतना ही बढ़ेगा.
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.