Pineapple Diet: वैसे तो आपने कई तरह की डाइट प्लान के बारे में सुना होगा. फिर वह इंटरमिटेंट फास्टिंग हो या फिर कीटो डाइट. लेकिन क्या आपने कभी पाइनएप्पल डाइट के बारे में सुना है. आज हम आपको एक ऐसी ही डाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका सीधा संबंध पाइनएप्पल से है.  पाइनएप्पल भला किसे पसंद नहीं होता.  यह एक ऐसा फ्रूट है जो टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद है.  पर आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फल आपके बढ़े हुए वजन को कम करने में मदद कर सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पाइनएप्पल डाइट फॉलो करने के लिए आपको अपने डेली रूटीन में कुछ हेल्दी हैबिट्स को शामिल करना होगा जैसे, हेल्दी फूड खाना, पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और एक्सरसाइज करना. पाइनएप्पल डाइट में आपको कुछ दिनों तक ज्यादा से ज्यादा पाइनएप्पल और हेल्दी फूड्स खाना होता है, जिससे बॉडी डिटॉक्स होती है और मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ता है.  आइए जानते हैं क्या है पाइनएप्पल डाइट और कैसे करना है इसे फॉलो. 

 

वेट लॉस में मददगार है पाइनएप्पल

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, वजन कम करने के लिए पाइनएप्पल डाइट फॉलो किया जा सकता है, क्योंकि यह अलग-अलग तरह से बॉडी को फायदा पहुंचा कर वजन कम करने में सहायक है.  

 

पाइनएप्पल में ब्रोमेलिन मौजूद होता है

ब्रोमलिन एक प्रोटियोलिटिक एंजाइम होता है, जो बॉडी की स्वेलिंग को कम करने के साथ वेट को बढ़ाने में सहायक लेप्टिन हार्मोन को कंट्रोल करने में मदद करता है. पाइनएप्पल कि यह प्रॉपर्टीज इसे वेट लॉस में मदद करती है..

 

 डाइजेशन होता है बेहतर

पाइनएप्पल डाइट फॉलो करने से पाइनएप्पल में मौजूद हेल्दी एंजाइम और फाइटोन्यूट्रिएंट्स मिलते हैं, जो ब्लोटिंग जैसी समस्या को दूर रखते हैं.

 

 पाइनएप्पल डाइट फॉलो करने के फायदे

 जो लोग तेजी से अपना वजन कम करना चाहते हैं वह पाइनएप्पल डाइट को फॉलो कर सकते हैं. इस डाइट को फॉलो करने से न सिर्फ वेट लॉस होता है बल्कि डाइजेशन से जुड़ी परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है. इसके अलावा पाइनएप्पल एक सुपर हेल्दी फ्रूट है जिससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है और इस डाइट को फॉलो करने वाले ओस्टियोआर्थराइटिस और रूमेटाइड अर्थराइटिस से भी राहत मिलती है. यह डाइट टॉक्सिंस को बाहर निकालकर बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करती है.

 

 ऐसे करें इस डाइट को फॉलो


तेजी से वजन कम करने के लिए पाइनएप्पल डाइट फॉलो करने की सलाह दी जाती है. इस डाइट को फॉलो करने के लिए आपको सिंपली डाइट में पाइनएप्पल को शामिल करना होगा. आप पाइनएप्पल को अपने ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में शामिल कर सकते हैं. जैसे आप पाइनएप्पल जूस, पाइनएप्पल सलाद, स्मूदी और फ्रूट सलाद बना कर खा सकते हैं. long-term इस डाइट को फॉलो करने के लिए किसी एक्सपर्ट्स से सलाह भी ली जानी चाहिए.

 

 यह भी पढ़ें