...तो इसका मतलब है कि आप कॉफी के साथ प्लास्टिक पी रहे हैं!
रिसर्च में दावा किया जा रहा है कि आदमी तीन कप रोजाना कॉफी या चाय पेपर कप में पीता है तो वो 75,000 तक छोटे माइक्रोप्लास्टिक निगल रहा है.
क्या आप भी कॉफी लवर हैं और दिन को कॉफी से शुरू करते हैं? कहीं ऐसा तो नहीं कि आप कॉफी के साथ-साथ प्लास्टिक भी पी रहे हैं. आप अपने फेवरेट हॉट बेवरेज को सिरेमिक, ग्लास और मेटेल कप में पी रहे हैं तो इसकी ज्यादा दिक्कत नहीं होगी, लेकिन अगर आप डिस्पोजल कप में पीते हैं तो आपके लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है.
डिस्पोजल कप में कॉफी पीना आपके लिए खतरनाक है, क्योंकि इनके अंदर प्लास्टिक की परत आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. दरअसल, कप में 15 मिनट के लिए गर्म लिक्विड रखने से डिस्पोजल पेपर कप हजार से भी ज्यादा छोटे प्लास्टिक को छोड़ता है, जो बहुत ज्यादा खतरनाक है. अगर कोई दिन में तीन बार से ज्यादा पेपर कप में कॉफी पीता है तो वो 75,000 तक वो छोटे माइक्रोप्लास्टिक निगल रहा है.
प्लास्टिक है खतरनाक?
प्लास्टिक को कई तरह से इंसान और पर्यावरण के लिए खतरनाक माना जा रहा है. कॉफी, सूप और चाय के लिए पेपर कप्स के यूज को भी सबसे ज्यादा चिंताजनक बताया जा रहा है. गर्म चाय या कॉफी डिस्पोजल कप में पीने से बांझपन (infertility) और आंतो में दिक्कत होने लगती है. हाल ही में आईआईटी खड़गपुर का हवाला देते हुए कहा गया है कि उन्होंने गर्म पानी में पेपर कप को डाला फिर उन्होनें पाया की 15 मिनट में गर्म तरल के मिलावट में आते ही डिस्पोजल पेपर से 25,000 से ज्यादा छोटे प्लास्टिक पार्टिकल, खतरनाक आयन और भारी मात्रा में मेटल निकलने लगा.
इसके बाद पानी में लेड, फ्लोराइड, क्लोराइड और सलफेड जैसे आयन और जहरीले मेटल्स लेड, क्लोरियम, कैडिमियम और आर्सेनिक भी पाए गए. रिसर्च में कहा जा रहा है कि आदमी तीन कप रोजाना कॉफी या चाय पेपर कप में पीता है तो वो 75,000 तक छोटे माइक्रोप्लास्टिक निगल रहा है. डिस्पोजल कप के खतरे के बारे में बताते हुए कहा जा रहा है कि यह कैंसर तक का खतरा पैदा कर सकता है.
कॉफी पीने का सही तरीका
कॉफी पीने के साथ बहुत सारे माइक्रोपार्टिकल्स से बचने के लिए, रियूजेबल सिलिकॉन या ग्लास कप खरीदें. ये आप और प्लेनेट दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं.
ये भी पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड ने खा लिया चिप्स तो गुस्साई गर्लफ्रेंड ने की जान से मारने की कोशिश! अदालत तक पहुंचा मामला
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )