बदलते मौसम लगातार बारिश और उसकी वजह से पानी का जमा होना बच्चे, बूढ़े और परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. कुछ घंटे की बारिश के बाद घर के आसपास अक्सर पानी जमा हो जाता है. वहीं कुछ लोग बारिश को लेकर इतनी एक्साइटेड होते हैं कि उन्हें जमे हुए पानी से बचने के बजाय उसमें खेलने और मस्ती करने लगते हैं. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस जमे पानी से मलेरिया, हैजा और दूसरी तरह की बीमारियों के होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है. जैसा कि आप सभी को पता है इन दिनों दिल्ली के गली-मुहल्ले में किस तरह से पानी जमा हुआ है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट के जरिए लोगों को इन जमे हुए पानी से दूर रहने की सलाह दी है. क्योंकि सेहत के हिसाब से यह पानी खतरनाक है. 


इंदिरा गांधी हॉस्पिटल के डॉ. ओम प्रकाश झाकर ने IANS को बताया कि जो लोग पानी में खेल रहे हैं. उन्हें यह बात हल्के में नहीं बल्कि गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि आने वाले दिनों में स्थिति काफी ज्यादा खतरनाक हो सकती है. ऐसे पानी में मलेरिया और हैजा पनपने में वक्त नहीं लगता है. गंदे पानी से स्किन संबंधी समस्याएं अक्सर हो जाती है. इसलिए इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. दिल्ली होम गार्ड्स को भी लोगों और बच्चों को जमा पानी से दूर रखने का निर्देश दिया गया है.


'अपोलो इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल' के इंटरनल मेडिसीन स्पेशलिस्ट डॉ. सुरनजीत चटर्जी ने आईएएनएस को बताया कि जमे हुए पानी के कॉन्टैक्ट में आने वाले लोगों में स्किन पर चकत्ते, स्किन से जुड़ी बीमारी, इंफेक्शन हो सकता है. साथ ही अधिकारियों ने कहा कि यह पानी कितना खतरनाक है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि अगर यह किसी वजह से आपके शरीर के अंदर चला गया तो आपको 'लेप्टोस्पायरोसिस' जैसी गंभीर बीमारी होने से कोई नहीं बचा सकता है. यह एक ऐसी घातक बीमारी है जिससे आपकी जान भी जा सकती है. 


इस गंदे पानी से हैजा, डायरिया और लेप्टोस्पायरोसिस जैसे स्वास्थ्य संबंधी खतरे होने की संभावना रहती है. शांतिवन, लाल किला, आईटीओ, आईएसबीटी और आस-पास के इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें देखा जा रहा है कि लोग इन जगहों पर जाकर अपनी फैमिली के साथ मस्ती करते हुए फोटो खींचवा रहे हैं. उन लोगों के लिए यह मनोरंजन का स्थल बना हुआ है. यह पानी किसी भी तरह से लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है. चूंकि इस समय लगभग पूरे भारत में मानसून का मौसम चल रहा है और भारी बारिश हो रही है. हम आपसे यह भी आग्रह करते हैं कि जलभराव के कारण एकत्रित स्थिर पानी में खेलने से बचें. क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: बरसात में लहसुन-प्याज खाने से इसलिए किया जाता है मना, सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने दिया ये लॉजिक