Polio Cases Increased: बेहद खतरनाक बीमारी पोलियो को लेकर एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है.  दरअसल दुनिया भर के 11 देशों में पोलियो एक बार फिर बढ़ा है. ये जानकारी मिलने के बाद अब केंद्र सरकार ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. एहतियातन केंद्र सरकार ने बगैर पोलियो के टीके के भारत में प्रवेश पर रोक लगा दी है. केंद्र सरकार ने पोलियो प्रभावित 11 देशों की यात्रा से पहले टीकाकरण कम्पल्सरी कर दिया है. यानि पोलियो प्रभावित देशों से बगैर टीकाकरण यात्रियों को भारत प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है साथ ही निगरानी भी बढ़ा दी गई है.


पुराने नियम में संशोधन करते हुए मंत्रालय ने यात्रियों के लिए ओरल पोलियो वैक्सीन (OPV) के अलावा इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन (IPV) को भी मंजूरी दी है.  दवा की एक खुराक किसी भी जर्नी से कम से कम 4 हफ्ते पहले लेना होगा. इसके अलावा दोनों में से किसी भी एक की खुराक का सर्टिफिकेट दिखाना होगा और वही मान्य होगा.


जानकारी के मुताबिक के केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान, कैमरून, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सीरिया और सोमालिया को एंडेमिक कंट्रीज की कैटेगरी में रखा है.  वही मोजांबिक, मेडागास्कर, मालवी और डीआर कांगो को पोलियो वायरस स्प्रेड की कैटेगरी में रखा है. 


कितनी खतरनाक है पोलियो की बीमारी
पोलियो एक संक्रामक रोग है जो पोलियो वायरस के कारण होता है जिसके लक्षण फ्लू से लेकर विकलांगता और यहां तक ​​कि मृत्यु तक हो सकते हैं. पोलियो हाइली कंटेजियस होता है और पर्सन टू पर्सन के कॉन्टैक्ट में आने से, छींक या खांसी से निकलने वाली बूंदों के संपर्क में आनेसे फैल सकता है. पोलियो दुनिया की सबसे भयावह और प्रभावशाली बीमारियों में से एक है. 1952 में यूनाइटेड स्टेट्स में इसका सबसे ज्यादा गंभीर प्रकोप देखने को मिला था जिसमें 57000 से अधिक मामले सामने आए थे और 3000 लोगों की मौत हुई थी.


पोलियो के लक्षण 
पोलियो के लक्षण आसानी से नजर नहीं आते. शुरुआती दौर पर बहुत हल्के लक्षण दिखाई देते हैं.इनमें बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द,गला खराब होना,पेटदर्द,भूख में कमी,जी मिचलाना,उल्टी होना शामिल है. 


आवागमन पर पैनी नजर
1 मई 2024 से सरकार ने इन देशों के आवागमन पर निगरानी रखना शुरू कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशालय की असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ शिखा वर्धन ने जो पत्र जारी किया है उसमें कहा गया है कि भारतीय या फिर विदेशी नागरिकों को टीकाकरण करवाना जरूरी होगा और प्रस्थान करने से पहले एक खुराक अनिवार्य रूप से लेनी होगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में संक्रमण प्रभावित देशों की लिस्ट में संशोधन भी किया जा सकता है.


इन देशों पर बढ़ी निगरानी 
सरकार ने पोलियो प्रभावित अफगानिस्तान, कैमरून, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सोमालिया, सीरिया के साथ मलावी, मोजाम्बिक, मेडागास्कर, कांगो और डीआर कांगो के आवागमन की निगरानी शुरू की.


यात्रा से पहले टीकाकरण जरूर कराएं 
केंद्र सरकार ने पोलियो प्रभावित देशों से लौटने वाले सभी भारतीयों से यह अपील की है कि अगर उन्होंने यात्रा से पहले या फिर बाद में टीकाकरण नहीं कराया है तो इसे प्रियोरिटी पर करें.  इसके लिए जिला अस्पताल या फिर किसी भी स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है. बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और बच्चों को इसमें  खास तौर पर शामिल किया गया है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: Disease X: क्या है डिजीज X जिसे डॉक्टर बता रहे हैं कोरोना महामारी से 20 गुना ज्यादा पॉवरफुल, इस तरह करें बचाव