अनार में हाई कैलोरी फाइबर, विटामिन और आयरन भरपूर मात्रा में होता है. अनार ऐसा फल है जो पूरे साल खाने को मिलता है. लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इसे खाते नहीं है. अनार खाने से आप कई सारी बीमारियों से बच सकते हैं. अनार में फाइबर भरपूर मात्रा में होती है. यह पेट के पाचन के लिए भी अच्छा होता है. अगर आप रोजाना 7 दिन तक अनार खाएंगे तो शरीर को काफी ज्यादा फायदा होता है. 


हाई बीपी के मरीज के लिए फायदेमंद


अगर आप हाई बीपी के मरीज है तो आपको अनार जरूर खाना चाहिए. अनार में Punicic acid भरपूर मात्रा में होता है. जो कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. इन सब के अलावा ये ट्राइग्लिसराइड को भी कम करता है. नसों को साफ करके हाई बीपी को कंट्रोल करता है. 


स्ट्रेस करता है कम


जो अनार का जूस पीते हैं या अनार खाते हैं तो उनका स्ट्रेस कंट्रोल में रहता है. यह ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता है. साथ ही साइकोलॉजिकल स्ट्रेस भी कम करता है. यह कोर्टिसोल के लेवल को भी कम करता है. जिसके कारण नींद अच्छी आती है और स्ट्रेस हार्मोन कम होता है. 


बढ़ता है स्टैमिना


अनार खाने या पीने से स्टैमिना बढ़ता है. ये फ्लेवोनॉल्स से भरपूर होता है जिसके कारण शरीर का सूजम कम होता है. यह हड्डी से जुड़ी समस्याओं को भी कम करता है. इन सब के अलावा यह ऑस्टियोआर्थराइटिस के खतरे को भी कम करता है. साथ ही साथ हड्डी से जुड़ी कई सारी बीमारियों से बचाने का काम भी अनार करता है. 


सुस्ती और कमजोरी होता है दूर


जिन्हें लगातार सुस्ती और कमजोरी हो रही है उनके लिए अनार खाना काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. अनार में पाए जाने वाली रेड ब्लड सेल्स बढ़ावा देने के साथ-साथ शरीर की कमजोरी और सुस्ती को भी करता है दूर.