कई लोगों को फायदे से ज्यादा नुकसान करता है सुपरफूड मखाना, ये लोग बिल्कुल ना खाएं
मखाना किसी सुपरफूड से कम नहीं है. इसमे मौजूद पोषक तत्व शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं. व्रत के दौरान लोग इसे खूब खाते हैं. लेकिन कुछ लोगों को इससे दूरी बनानी चाहिए. आइए जानें क्यों?
मखाने में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल, कैल्शियम, मैग्नीशियम के साथ-साथ प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं. मखाने में कैलोरी की मात्रा भी बेहद कम पाई जाती है. जिसके कारण आप वेट लॉस के दौरान आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. सेहत के लिए इतना फायदेमंद होने के बावजूद जरूरी नहीं है कि यह सभी के लिए फायदेमंद ही रहे. आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि किन लोगों को मखाने से दूरी बनानी चाहिए.
इन बीमारी वाले लोगों को मखाने से बनानी चाहिए दूरी:-
गैस की प्रॉब्लम
मखाने में भरपूर मात्रा में फाइबर और प्रोटीन की मात्रा होती है जिसके कारण यह पचने में समय ज्यादा लेता है. ऐसी स्थिति में अगर आपको ब्लोटिंग और गैस की बीमारी है तो आपको मखाना नहीं खाना चाहिए. क्योंकि यह आपकी समस्या को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है.
किडनी स्टोन
अगर आपको किडनी स्टोन की दिक्कत है तो तब भी आपको भी मखाने से दूरी बनानी चाहिए. दरअसल, मखाने में कैल्शियम की मात्रा काफी ज्यादा होती है. अगर आप पथरी के मरीज है और इसे ज्यादा खा लेते हैं तो पथरी की साइज बढ़ सकती है.
कॉमन कोल्ड-कफ फ्लू
अगर आप कॉमन कोल्ड, कफ या फ्लू या डायरिया की शिकायत है तो आपको मखाने बिल्कुल भी नहीं खानी चाहिए. फ्लू में मखाने खाने से तबीयत खराब हो सकत है.
जिन्हें पेट खराब
मखाने में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. ऐसे में हद से ज्यादा खाना दस्त की शिकायत हो सकती है. अगर किसी व्यक्ति को कब्ज की शिकायत रहती है तो उन्हें ज्यादा मखाना नहीं खाना चाहिए.
एलर्जी की शिकायत
जिन लोगों को एलर्जी की शिकायत है उन्हें भूल से भी मखाने नहीं खाने चाहिए. जिनके शरीर में स्टार्च की मात्रा बढ़ जाती है उन्हें एलर्जी की शिकायत होने लगती है.
डायबिटीज मरीज को खाने से बचना चाहिए
अगर आप डायबिटीज मरीज हैं तो आपको एक लिमिट मात्रा में मखाने खाने चाहिए क्योंकि यह आपकी ब्लड में शुगर लेवल को बढ़ा सकती है. ऐसी स्थिति में इसे ज्यादा खाने से बचना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: एक साथ कितनी लीची खा सकते हैं, क्या डायबिटीज में लीची खाने से शुगर लेवल बढ़ तो नहीं जाएगा?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )