Eczema Cause And Prevention: एग्जिमा में आपकी त्वचा फटी हुई, सूखी और असामान्य रूप से खुजली वाली हो जाती है. ये समस्या शारीरिक और मानसिक रूप से इतना परेशान करती है कि आप अपने दैनिक जीवन से जुड़े कामों पर भी ध्यान नहीं लगा पाते हैं क्योंकि त्वचा में होने वाली खुजली लगातार आपको इरिटेट करती रहती है. कई मामलों में एग्जिमा अनुवांशिक कारणों से होता है लेकिन इसके अलावा और भी कई कारण ऐसे हैं, जिनके चलते एग्जिमा की समस्या हो सकती है. इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बताया जा रहा है...
एटॉपिक एग्जिमा
यह एग्जिमा का ऐसा का एक ऐसा प्रकार है, जो सबसे अधिक लोगों में पाया जाता है. इसमें त्वचा पर रूखापन, जलन, बर्निंग, लालिमा, फ्लेकिंग, खुजली, दर्द और त्वचा की पपड़ी उतरने जैसी समस्याएं होती हैं. एग्जिमा का यह प्रकार आमतौर पर जन्मजात कारणों से संबंधित होता है.
एग्जिमा होने के अन्य कारण
सर्दी के मौसम में त्वचा में रूखापन आ जाता है. ऐसे में अलग-अलग तापमान में एक्सपोजर के कारण भी एग्जिमा की समस्या हो सकती है. इसे ड्राई स्किन एग्जिमा भी कहा जाता है.
- फोर्मेल्डिहाइड एग्जिमा. यह एक ऐसा एग्जिमा होता है, जो घर में उपयोग होने वाली कुछ खास तरह की वस्तुओं से हो सकता है. या कोई वैक्सीन लेने या कुछ दवाओं के उपयोग से भी यह हो सकता है.
- जिन लोगों की त्वचा बहुत अधिक संवेदनशील होती है, उन्हें किसी खास मेटल से भी एग्जिमा की समस्या हो सकती है. आमतौर पर ज्यादातर लोगों को निकेल के उपयोग से यह समस्या होती है.
- आइसोथियाज़ोलिनोन एक ऐसा एग्जिमा होता है, जो ऐंटिबैक्टीरियल इंग्रीडिएंट्स का उपयोग करने से होता है. आमतौर पर ये इंग्रीडिएंट्स पर्सनल केयर प्रोडक्टस जैसे, क्रीम, लोशन, साबुन, पाउडर इत्यादि में उपयोग किए जाते हैं. बेबी वाइप्स में भी इनका उपयोग होता है.
- जो लोग सिगरेट पीते हैं या स्मोकिंग का कोई अन्य तरीका अपनाते हैं, उन्हें एग्जिमा की समस्या हो सकती है.
- मानसिक और शारीरिक तनाव यदि बहुत अधिक रहता और लंबे समय तक बना रहता है तब भी एग्जिमा की समस्या हो सकती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के स्मार्ट तरीके, बार-बार नहीं होगी शुगर बढ़ने की समस्या
यह भी पढ़ें: गर्मी के मौसम को आसान बनाने के लिए इन तरीकों से उपयोग करें सेब का सिरका