Post Covid Memory Problem: कोरोना का संक्रमण होने के बाद ज्यादातर लोगों को इसके आफ्टर इफेक्ट्स (Corona After Effects) देखने को मिले हैं. किसी को अन्य बीमारी के रूप में तो किसी को रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी कमजोर होने के रूप में कि लगातार कोई ना कोई हेल्थ संबंधी समस्या (Persistent health problems) उन्हें हो ही रही है. लेकिन कुछ लोग कोरोना के भयानक आफ्टर इफेक्ट्स का सामना कर रहे हैं. इनमें मसल्स संबंधी दर्द (Muscles pain), याददाश्त संबंधी समस्या (Memory loss) और आंखों पर हुए गंभीर असर तक शामिल हैं. यहां उन लोगों के विषय में बताया जा रहा है, जिन्हें याददाश्त संबंधी समस्या (Neurological problems) का सामना करना पड़ रहा है...
कोरोना के कारण किन लोगों को हो रही है याददाश्त संबंधी समस्या?
कोविड-19 का शिकार हुए ऐसे लोगों में मेमोरी रिलेटेड प्रॉब्लम देखने को मिल रही है, जिनकी कोरोना संक्रमण के दौरान गंध (Smell)महसूस करने की क्षमता चली गई थी. पोस्ट कोरोना इफेक्ट्स पर हो रही अलग-अलग स्टडीज में यह बात सामने आई है कि कुछ समय के लिए सूंघने की शक्ति का चले (Loss of smell) जाना, अल्जाइमर रोग का प्रारंभिक लक्षण हो सकता है. शोध में प्राप्त हुए तथ्यों के आधार पर यह बात भी सामने आई है कि कोरोना के कारण लोगों को जितनी तरह की समस्याएं हो रही हैं, उनमें लॉन्ग लास्टिंग न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम्स भी लोगों को परेशान कर रही हैं. जैसे, किसी एक चीज पर ध्यान ना लगा पाना (difficulty in concentration) और मेमोरी लॉस (Memory Loss) की समस्या.
शोध में सामने आईं ये बातें
कोरोना के बाद न्यूरोलॉजिकल हेल्थ पर किस तरह का असर पड़ा और मेमोरी से जुड़ी किस तरह के बदलाव हुए इस विषय पर अध्ययन करते हुए अर्जेंटीना की पोंटिफिकल कैथोलिक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पाया कि कोरोना से संक्रमित हुए दो तिहाई लोगों में किसी ना किसी रूप में याददाश्त से जुड़ी समस्या हुई है . किसी को चीजें याद रखने में दिक्कत हो रही है तो कोई अपने काम पर फोकस नहीं कर पाता है. जबकि कुछ लोगों को दिमाग में लगातार कुछ ना कुछ चलते रहने की समस्या भी सामने आई है. इन दो-तिहाई लोगों में आधे लोगों के लिए न्यूरोलॉजिकल समस्याएं इतनी गंभीर स्थिति में है कि इन्हें अपने दैनिक कार्य करने में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: आपको जल्दी बूढ़ा बना देंगे ये फू्डूस, हेल्दी मानकर ना करें इनका सेवन
यह भी पढ़ें: बरसात में बहुत फैलता है पीलिया, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय