Exercise After Delivery : बच्चे को जन्म देने के बाद मां का भी नया जन्म होता है, इसलिए मां बनने के बाद महिलाओं के शरीर का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. दरअसल, प्रेगनेंसी (Pregnancy) में किसी महिला का शरीर कई उतार-चढ़ावों से गुजरता है. उनका वजन बढ़ जाता है और कई अन्य समस्याएं भी हो सकती  हैं.


ऐसे में डिलीवरी के बाद वे शरीर का सही साइज चाहती हैं. इसके लिए खानपान और एक्सरसाइज सबसे अच्छा ऑप्शन होता है. लेकिन डिलीवरी के कितने दिनों बाद एक्सरसाइज शुरू किया जाए या इसे नहीं करना चाहिए, इसे लेकर कई तरह के सवाल होते हैं. आइए जानते हैं इसका जवाब...


ये भी पढ़ें: Skin Cancer: किन लोगों को सबसे ज्यादा होता है स्किन कैंसर, जानें क्या होता है कारण




डिलीवरी के बाद कब शुरू करें एक्सरसाइज




गाइनेकोलॉजिस्ट्स का कहना है कि नॉर्मल या सिजेरियन डिलीवरी के बाद एक्सरसाइज (Exercise) के लिए कम से कम 6 हफ्ते का समय लेना ही चाहिए. इस दौरान किसी भी तरह की एक्सरसाइज या हैवी फिजिकल एक्टिविटीज से बचने की कोशिश करनी चाहिए.


दरअसल, नॉर्मल या सिजेरियन डिलीवरी के बाद किसी महिला का शरीर काफी कमजोर हो जाता है. इसका असर पेट, पीठ और हिप्स पर देखने को मिलता है, जो कम से कम 40-45 दिनों बाद ही धीरे-धीरे मजबूत हो पाता है. इसके बाद ही किसी तरह की एक्सरसाइज करनी चाहिए. हालांकि, डिलीवरी के दो हफ्ते के बाद हल्की कीगल्स एक्सरसाइज महिलाएं कर सकती हैं लेकिन इससे पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग




डिलीवरी के बाद एक्सरसाइज शुरू करने से पहले क्या करें




डॉक्टर्स का कहना है कि, डिलीवरी के दो हफ्ते के भीतर वॉकिंग जैसी लाइट एक्सरसाइज की जा सकती है. हालांकि, एक्सरसाइज शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है कि किसी एक्सपर्ट्स या अपने डॉक्टर से इसकी चर्चा जरूर करना चाहिए. उनकी सलाह के बाद ही सही समय पर एक्सरसाइज शुरू करना चाहिए.




इस बात का भी रखें ध्यान




डॉक्टर्स का कहना है कि डिलीवरी के बाद यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप फिजकली और मेंटली दोनों तरह से हेल्दी हो जाएं. हल्के योगासन और प्राणायाम कर सकती हैं. इसके अलावा पानी की पर्याप्त मात्रा लेना भी शरीर के लिए फायदेमंद हो सकता है. इससे शरीर को फिट बना सकती हैं.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: क्या वर्कलोड से भी जा सकती है आपकी जान? 26 साल की लड़की की मौत के बाद उठ रहे सवाल