(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आलू खाकर भी तेजी से घटाया जा सकता है वजन, जानें क्या है Potato diet plan?
Potatao Diet Plan:आलू से भी आसानी से घटाया जा सकता है वजन. ऐसे प्लान करें अपना पूरा डाइट.
Potatao Diet Plan: आजकल सबसे बड़ी समस्या है वजन कम करने की है. लोग महंगे से महंगे डाइट और टफ एक्सरसाइज के बावजूद वजन घटा नहीं पा रहे हैं. आपको आज ऐसा उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आप तुरंत में वजन कम कर सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आलू खाकर भी वजन कम किया जा सकता है. वजन घटाने का सोच रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक खास डाइट प्लान है जिसका नाम है पोटैटो डाइट प्लान. यह पौटेटो डाइट प्लान से आप कुछ दिनों के अंदर ही वजन कम कर सकते हैं. जानिए कैसे
वेट लॉस के लिए पोटैटो डाइट प्लान
वजन कम करने के प्लान बना लिया है तो पोटैटो डाइट प्लान काफी फायदेमंद है. दरअसल, आलू हाई कैलोरी, फाइबर और विटामिन से भरपूर होता है और यह आसानी से वजन कम कर सकता है. आपको बता दें कि यह एक तरीका है जिससे मेटाबोलिज्म को तेज और वजन तेजी से घटाया जाता है.
Potato diet plan कैसे फॉलो करें?
3-5 दिन तक सादा पका हुआ आलू ही खाएं
हर दिन 0.9-2.3 किलोग्राम आलू खाएं
मसालों और टॉपिंग जैसे केचप, मक्खन, क्रीम और पनीर जैसे चीजों को कुछ दिन तक खाना छोड़ दें
खाने में थोड़ा सा नमक खाएं.
जब प्यास लगे तो पानी, ब्लैक कॉफी, ब्लैक टी पिएं
हल्के एक्सरसाइज करें ज्यादा टफ एक्सरसाइज करने की जरूरत नहीं है.
आलू कैसे करता है वजन कम?
आलू आपका मेटाबोलिक रेट बढ़ाता है. इससे आपके पेट को कार्ब्स और कैलोरी मिलता है. ये आपके पेट को ठीक करता है साथ ही वजन घटाने में भी मदद करता है. इसके अलावा ये एक्सरसाइज करने की ताकत को भी बढ़ाता है और वेट लॉस करने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: 3 से 5 दिन सिर्फ आलू खाकर तेजी से घटाया जा सकता है वजन, जानें क्या है ये Potato diet plan?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )