Potato Skin Benefits: चेहरे को दमकता हुआ रखने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. एक से एक महंगे-महंगे प्रोडक्ड यूज करते हैं. जिनके कई सारे साइड इफेक्ट्स होते हैं. जब आपके घर में ही स्किन से जुड़ी दिक्कतों का इलाज मौजूद है तो इसकी तलाश बाहरी स्किन केयर प्रोडक्ट में क्यों करना. आपके किचन में मौजूद कुछ चीजें न सिर्फ त्वचा पर निखार ला सकती हैं, बल्कि इसपर जमी गंदगी को भी दूर कर सकती हैं. आज हम बात करेंगे हर घर में पाए जाने वाले आलू की. आलू का इस्तेमाल हर घर में खाना बनाने में किया जाता है. ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि आलू त्वचा के लिए किसी औषधि से कम नहीं है. आइए जानते हैं कि आलू आपकी स्किन के लिए क्या-क्या कर सकता है. 


चेहरे पर आलू लगाने के फायदे


1. ऑयली स्किन से परेशान लोगों में रह-रहकर पिंपल्स की समस्या देखी जाती है. कई बार तो यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि लोग डॉक्टर के पास तक चले जाते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि आलू आपकी इस समस्या को कम करने में मदद कर सकता है? जी हां आप सही सुन रहे हैं. चेहरे पर आलू का रस लगाने से स्किन पोर्स को गहराई तक साफ करने में हेल्प मिलती है. इतना ही नहीं, ये पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को भी मजा चखा सकता है और इसे फैलने से रोक सकता है. ऑयली स्किन वाले लोग एक आलू को पीस लें और इसका रस निकाल लें. आलू के रस में थोड़ा सा नींबू का रस निचोड़ें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 


2. रूखी त्वचा के लिए भी आलू बड़े काम की चीज है. अगर आपकी त्वचा भी रूखी है तो आप बेझिझक आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं. ड्राई स्किन पर आलू का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसे दरदरा पीस लेना है और फिर इसमें एलोवेरा जेल मिला लेना है. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से चेहरा अच्छी तरह से धो लें. ये नुस्खा आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा.


3. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो भी आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि आलू स्किन को अंदर तक साफ करता है और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है. आपको सबसे पहले आलू को पीस लेना है और इसमें शहद मिला लेना है. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं. कुछ देर छोड़ने के बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: क्या है 'सडन एरिथमिक डेथ सिंड्रोम'? जिसमें सांस लेने का भी नहीं मिलता समय और तुरंत हो जाती है मौत