Health Benefits of Cumin in Diet: दाल, सब्जी या किसी भी खाने में तड़का लगाने का काम करता है जीरा. लेकिन क्या आपको पता है जीरा सिर्फ तड़का ही नहीं लगाता बल्कि जीरा अगर आप ठीक ढंग से खाएंगे तो यह आपके शरीर के बीमारियों की भी रोकथाम करता है. सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप रोजाना जीरा खाएंगे तो यह बिल्कुल आपके शरीर पर जादू कर देगा. इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं. मेडिकलन्यूजटुडे डॉट कॉम के मुताबिक जीरा के अनोखे फायदे. 


वजन होगा कम


अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस 3 ग्राम जीरा पाउडर लेना है और उसे दही में मिक्स करके रोजाना खाना है. आप देखेंगे कि आपके चेहरे पर ग्लो भी है और साथ ही साथ आपका वजन भी कम हो गया है. 


कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल


बॉडी में होने वाले कोलेस्ट्रॉल को करना है कंट्रोल तो जीरे को अपने डाइट में करें शामिल. इसके लिए सबसे पहले आपको 3 ग्राम जीरा पाउडर रोजाना खाना होगा. इससे आपका कोलेस्ट्रोल कंट्रोल में रहेगा.


डायबिटीज को भी करेगा कंट्रोल


टाइप 2 डायबिटीज से परेशान लोगों के लिए जीरा एकदम रामबाण इलाज है. जीरा खाने से शरीर में इंसुलिन का लेवल बढ़ता है. जिससे ब्लड शुगर लेवल एकदम कंट्रोल में रहता है और डायबिटीज से राहत मिलती है. वहीं अगर चाहे तो रोजाना अपनी डाइट में क्यूमिन एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 


हेल्दी रहेगा पेट


जीरा खाने से पेट दर्द या इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम होने का खतरा एकदम नहीं रहता है. जीरा खाने से कब्ज की प्रॉब्लम से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है. साथ ही साथ जीरा खाने से डायरिया होने का खतरा भी नहीं रहता है. जीरे को डाइट में शामिल करके पेट को हेल्दी और डाइजेशन को मजबूत किया जा सकता है. 


टेंशन और स्ट्रेस से मिलेगा छुटकारा


जीरे को डाइट में शामिल करके आप टेंशन फ्री लाइफस्टाइल को एन्जॉय कर सकती हैं. जीरे एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन सी का बेस्ट सोर्स है. जीरा खाने स्ट्रेस भी कम होता है. साथ ही एंग्जाइटी और डिप्रेशन की समस्याओं से भी छुटकारा  मिलता है. 


माइंड बनेगा शार्प


अनहेल्दी रूटीन के कारण कई लोगों को याददाश्त की दिक्कत शुरू होती है. ऐसे लोगों को जीरा जरूर खाना या जीरे का पानी पीना चाहिए. इससे दिमाग तेज होता है. साथ ही मेमोरी पावर भी स्ट्रांग होती है. इससे आप चीजों को लंबे समय तक याद रख सकते हैं.


ये भी पढ़े: Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: डायपर बच्‍चे को कर सकता है बीमार, मम्मियां अक्‍सर करती हैं ये गलतियां