नई दिल्लीः जानिए, आखिर कौन से योगासन करके आप आसानी से पेट और जांघ की चर्बी कम करने के साथ ही ऐब्स बना सकते हैं.


आचार्य प्रतिष्ठा बता रही हैं कैसे वजन को बिना कुछ खास मेहनत किए घटाया जा सकता है. आचार्य प्रतिष्ठा के मुताबिक, पादउत्थानासन और चक्रपादासन से ना सिर्फ जांघों की चर्बी घटेगी बल्कि ऐब्स भी बनेंगे यदि आप इनका नियमित अभ्यास करें.

  • सबसे पहले आपको कमर के बल जमीन पर आसन बिछा कर कोहनियों का सहारा लेते हुए लेटना है. लेटने के बाद शरीर को बिल्कुल ढीला छोड़ दें और सांस भरते हुए दोनों पैरों को एकसाथ ऐसे उठाएं कि पैरों का ऐंगल 45 डिग्री बन जाएं और 45 डिग्री पर पैरों को रोक दें. ऐसा करते हुए आपके एबडोमन पर जोर पड़ेगा और फिर सांस छोड़ते हुए पैर वापिस ले आएं. जितनी देर तक इस आसन में रूक सकते हैं रूकें और फिर शरीर को ढीला छोड़ दें.

  • दूसरी क्रिया में फिर से सांस भरते हुए घुटनों को बिल्कुल सीधा रखते हुए दोनों पैरों को 90 डिग्री के ऐंगल पर सीधा उठाएं. इसमें आप हाथों का सपोर्ट भी ले सकते हैं. इस आसन में आपको पेट पर पड़ने वाले दबाव पर ध्यान टिकाना है. सांस छोड़ते हुए पैरों को वापिस ले आएंगे. शरीर को फिर झीला छोड़ देंगे. कम से कम 5 से 10 बार इन दोनों क्रियाओं का अभ्यास करें.

  • तीसरी क्रिया यानी चक्रपादासन के लिए आप अपने दाएं पैर से बड़ा चक्र बनाएंगे और इसमें घुटना सीधा रहेगा. ये आसन जांघ, हिप्स और पेट के आसपास की चर्बी को घटाएगा. साथ ही आपको सुंदर, स्वस्थ और छरहरा बनाएगा. 10 बार एंटी क्लॉ‍क की तरह और 10 बार क्लॉक की तरह इस क्रिया को करना है. दूसरे पैर से भी इस क्रिया को ऐसे ही दोहराएंगे. फिर शरीर को ढीला छोड़ देंगे. और फिर करवट लेते हुए अपने आसन में बैठ जाएंगे. बिना करवट के सीधे ना उठें इससे आपकी कमर में दर्द हो सकता है. ये ध्यान रखें जब भी आप कमर के बल लेटे तो सीधा कभी नहीं उठें क्योंकि ऐसा करना आपकी कमर के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

  • इन क्रियाओं के साथ ही आपको भोजन में एक छोटा सा बदलाव करना होगा. आपको ‘च’ से शुरू होने वाले खानपान को छोड़ना होगा. आप सिर्फ चने का सेवन अच्छी तरह से कर सकते हैं इसके अलावा चिकनाई, चीनी, चाय, चाउमीन, चटनी और चावल जैसी चीजों को त्याग दें. इन सबके त्याग के बाद आप देखेंगे कि आप पतले-दुबले छरहरे हो गए हैं यानी आप आसानी से मोटापे को आसानी गुडबाय बोल पाएंगे.