Facial Yoga: जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे वैसे इसका असर चेहरे पर भी दिखाई देने लगता है. हालांकि कुछ लोग इसे कम करने के लिए मेकअप, क्रीम या ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन आपको बता दें कि जिस तरह से शरीर को फिट रखने के लिए योग की जरूरत होती है वैसे ही त्वचा को भी सुंदर बनाए रखने के लिए योग करना जरूरी होता है. हमारे फेस में 52 छोटे-छोटे मसल्स होते हैं और उन्हें टोन करने के साथ-साथ मसल को उत्तेजित रखने और उन में खून का प्रवाह जारी रखने के लिए फेशियल योगा बहुत जरूरी है. इसे करने से आप किसी भी ट्रीटमेंट के बिना ही चेहरे को जवान और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं. बढ़ती उम्र में खूबसूरत दिखने के लिए फेशियल योगा एक आसान विकल्प साबित हो सकता है..आइए जानते हैं इस बारे में
जीभ बाधा योग
ये फेस योग करने से आपके जबड़े को आकार मिलेगा.आपके चेहरे की मांसपेशियों को टोन करने में मदद मिलेगी और आपका चेहरा आकर्षक और जवां दिखेगा
कैसे करें
- सबसे पहले जमीन पर एक मैट बिछाकर सुखासन में बैठ जाएं
- अपने दोनों हाथों को अपने घुटने पर रखें.
- अब अपने आंखों को बंद करके अपने मुंह को खोलें और अपने जीभ को तालू पर सटाएं
- अपनी जीभ को आप जितना खिंचाव के साथ तालू के ऊपर चिपकाएंगे आपके चेहरे की मांसपेशियों पर उतना ज्यादा असर पड़ेगा.
- जीभ को तालू पर थोड़ी देर चिपका कर रखें और फिर दोबारा से मूल अवस्था में आ जाएं
- अब कुछ सेकंड अपने मुंह को आराम दें और फिर इस प्रक्रिया को दो से तीन बार दोहराएं.
- इस योग को करते वक्त सामान्य तरीके से सांस लेते रहे.
लुक अप योगा
इस एक्सरसाइज को करने से चेहरे की सभी मांसपेशियों में कसावट आता है औऱ चेहरा टोन होता है.डबल चिन की समस्या से छुटकारा मिलता है और आपकी जॉलाइन भी बेहतर बनने लगती है
कैसे करें
- अपने घुटनों के बल बैठ जाएं और अपने दोनों हाथों को अपने जांघ पर रख ले
- कंधों को रिलैक्स रखें और जबड़े को फैलाएं.
- अब ऊपर देखें और इस आसन को करीब 10 सेकेंड तक होल्ड करके रखें.
- इस एक्सरसाइज को कम से कम 5 से 10 बार दोहराएं.
- आप इस एक्सरसाइज को दिन में किसी भी वक्त कर सकते हैं
किस मी पोज
ये एक्सरसाइज भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है. ये चेहरे पर और होंठ के आसपास मौजूद फाइन लाइंस को कम करता है. इसे करने के लिए चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल लाएं और उसे चेहरे पर जितना फैला सकते हैं फैलाएं. अब दोनों होंठ को टाइट से आपस में जोड़े और किसिंग पॉज बनाएं. इस एक्सरसाइज को 20 से 25 बार दोहराएं.
कैमल पोज
कैमल पोज भी त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. इस आसन को करने के लिए आपको अपने आप को पूरी तरह से पीछे की ओर झुकाना है. यह रिब केज को खोलता है. इससे आपकी लंग कैपेसिटी बढ़ती है. सांस लेने में मदद मिलती है. ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है. इस योग आसन के अभ्यास से बाल झड़ने की समस्या भी राहत मिलती है. हार्मोन को बैलेंस करने में मदद करता है और इससे शरीर में स्ट्रेस कम होती है. त्वचा में चमक आती है और त्वचा ग्लोइंग बनती है
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Earthen Pots: मिट्टी के बर्तनों में खाना बनाने के हैं कई फायदे, मगर इन 4 बातों का ध्यान रखना भी है जरूरी