'मां' बनाना एक औरत की सबसे बड़ी ख्वाहिश और खुशी होती है. हालांकि कुछ महिलाओं को यह खुशी हासिल करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसी कई महिलाएं हैं, जिन्हें कंसीव करने में दिक्कत महसूस होती है. कंसीव न कर पाने की वजह से उन्हें बार-बार अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते हैं. मगर क्या आप जानती हैं कि खाने की कुछ बेकार और अनहेल्दी आदतें भी कंसीव करना मुश्किल बना देती हैं? बहुत सी महिलाएं अनहेल्दी डाइट फॉलो करती हैं. पोषक तत्वों से भरपूर भोजन नहीं करतीं. कहीं न कहीं प्रेग्नेंसी में रुकावट की यह भी कुछ वजह हैं.


अगर आप अपनी फैमिली बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं और कंसीव करना चाहती हैं तो आज और अभी से इन 7 चीजों को खाना बिल्कुल बंद कर दें. क्योंकि ये चीजें आपकी प्रेग्नेंसी में रुकावट बन सकती हैं.


1. शराब: फैमिली प्लानिंग करते वक्त यह सबसे जरूरी बात है जो आपको ध्यान में रखनी है कि शराब का सेवन बिल्कुल नहीं करना है. अगर आप जल्द से जल्द कंसीव करना चाहती हैं तो आज से ही शराब से दूरी बना लें. क्योंकि ये स्पर्म काउंट को नुकसान पहुंचा सकता है और आगे चलकर शिशु के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है.


2. कैफीन: अधिकतर लोग चाय और कॉफी के साथ अपने दिन की शुरुआत करते हैं. महिलाएं भी दिन में कई बार चाय और कॉफी पीती हैं. अगर आप प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं तो कैफीन से दूरी बना लें या इसका कम से कम सेवन करें. क्योंकि ज्यादा सेवन करने से गर्भ की म्यूकस मेंब्रेन पर बुरा असर पड़ सकता है, जिसकी वजह से स्पर्म को एग तक पहुंचने में दिक्कत होगी.


3. अनहेल्दी फैट: प्रोसेस्ड फूड और पैकेज्ड फूड आइटम्स में ट्रांस फैट ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. अगर आप कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं तो प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड से दूरी बना लें.


4. रिफाइंड शुगर: प्रेग्नेंट होने के लिए यह जरूरी है कि आप रिफाइंड शुगर वाली चीजें काना बंद कर दें, जैसे- मिठाइयां, पैकेज्ड मिठाइयां और फ़िज़ी ड्रिंक्स आदि. 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, रिफाइंड शुगर वाली चीजों का ज्यादा सेवन करने से आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है और ओव्यूलेशन  डिसऑर्डर का रिस्क पैदा कर सकता है.


5. रिफाइंड कार्ब्स: सफेद ब्रेड और कुकीज जैसे रिफाइंड कार्ब्स वाले फूड आइटम्स को खाने से भी बचें.


6. आर्टिफिशियल शुगर: आर्टिफिशियल शुगर वाली खाने की चीजें ओव्यूलेशन के प्रोसेस को प्रभावित कर सकती हैं. इसके अलावा, टाइप 2 डायबिटीज या दिल की बीमारी का खतरा भी पैदा हो सकता है. मिठास के लिए आर्टिफिशियल शुगर का इस्तेमाल करने के बजाय आप शहद और एगेव का इस्तेमाल कर सकती हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: दुल्हन की तरह सजी बिल्ली, विदाई के वक्त आंखों से छलक आए आंसू, Video देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी