Mosquito Bites: आपने अगर ध्यान दिया होगा तो ऐसा कई बार होता है कि 2-3 लोग एक साथ खड़े होते हैं लेकिन उसमें से एक इंसान को ज्यादा मच्छर काटता है. वहीं पास में बैठ लोगों को मच्छर छू तक नहीं रहता है. आइए जानें इसके पीछे का कारण. कई बार यह भी कहा जाता है कि प्रेग्नेंट महिला और मोटे लोगों को मच्छर ज्यादा काटता है. इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे कि इस बात में कितनी सच्चाई है साथ ही जानेंगे किन लोगों को ज्यादा मच्छर काटता है?
कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि अगर आप डार्क कपड़े के बजाय हल्के रंग के कपड़े पहनेंगे तो मच्छर का खतरा कम होता है. डेंगू फैलाने वाला मच्छर एडीज पैरों की बजाय हाथों पर काटता है वहीं मलेरिया फैलाने वाला मच्छर पैरों पर काटता है. इसलिए म़नसून के दौरान पूरे कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है. हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप मच्छरों की नजर से बच सकते हैं.
मेटाबॉलिक रेट: कई बार ऐसा देखा गया है कि इंसान का मेटाबॉलिक रेट भी मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. शरीर से छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड. मच्छरों को काफी ज्यादा आकर्षित करती है.
प्रेग्नेंसी में क्यों काटता है ज्यादा मच्छर: गर्भवती महिला नॉर्मल इंसान की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा कार्बन डाईऑक्साइड रिलीज करती है यही कारण है कि मच्छर ज्यादा काटते हैं. एक बात यह भी कही जाती है कि प्रेग्नेंसी के दौरान सांस लेने से फेफड़ों से ज्यादा कार्बन डाइटऑक्साइड निकलती है. जिसके कारण मच्छर ज्यादा काट सकते हैं. एक प्रेग्नेंट महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. यानि शरीर में कई तरह के हार्मोनल चेंजेज होते हैं. हार्मोन शरीर में ज्यादा मेटाबॉलिज्म और अधिक गर्मी बनाती है. जिसके कारण शरीर का तापमान बढ़ने लगता है. शरीर का तापमान बढ़ने के कारण मच्छर अपने तरफ आकर्षित करता है.
मोटे लोगों को मच्छर क्यों काटता है?
'ओ' ब्लडग्रुप वालों का मेटाबॉलिक रेट ज्यादा होता है और इसलिए मच्छर ऐसे लोगों के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं. प्रेग्नेंट औरतों और मोटे लोगों का मेटाबॉलिक रेट ज्यादा होता है जिसके चलते मच्छर उन्हें ज्यादा काटते हैं.
ब्लड ग्रुप: खास ब्लड ग्रुप वाले इंसानों को मच्छर अधिक काटते हैं. खासकर O ब्लड ग्रुप वाले इंसान को मच्छर ज्यादा काटते हैं.
स्किन बैक्टीरिया: स्किन बैक्टीरिया के कारण भी मच्छर ज्यादा काटते हैं. हाल ही में हुए स्टडी के मुताबिक मच्छर कुछ खास बैक्टीरिया वाले इंसान को ज्यादा पसंद करते हैं. जिन लोगों को त्वचा में कई तरह की बैक्टीरिया होती है. उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहा पार्टनर आपके लिए कितना खतरनाक, क्या आपको भी हो जाएगा हाई बीपी?