सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि केंद्र सरकार ने व्यापक स्वास्थ्य देखभाल नीति के तहत लोगों के फायदे के लिए लगभग 700 दवाओं की कीमतें तय कर दी हैं. सूरत में एक मल्टीस्पेशयलिटी अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि डॉक्टूर्स केवल जेनरिक दवाएं ही लिखें. उन्होंने कहा, "यह बड़ी दवा कंपनियों के एकाधिकार को खत्म करेगा."
उन्होंने कहा, "गरीबों के फायदे के लिए सरकार ने लगभग 700 दवाओं की कीमतें तय कर दी हैं, ताकि वे इसे खरीदने में सक्षम हों."
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन द्वारा स्वास्थ्य देखभाल निवारक उपायों पर बेहद ध्यान दिया, जो निवारक स्वास्थ्य देखभाल की आदत को बढ़ावा देने का एक हिस्सा है.
मोदी ने कहा, "चिकित्सकीय सुविधा चाहे 500 करोड़ रुपये की हो या 5,000 करोड़ रुपये की, यह पारिवारिक मूल्यों तथा मेहनती प्रयास का नतीजा है, जो अंतत: लोगों के लिए वरदान है."
700 दवाओं की कीमतें हुई तय: मोदी
ABP News Bureau
Updated at:
18 Apr 2017 08:57 AM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -