प्रियंका गांधी हुईं डेंगू का शिकार, गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज!
प्रियंका वाड्रा 23 अगस्त से बुखार से पीड़ित थी. उनकी हालत में सुधार ना देखते हुए उन्हें सर गंगा राम हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया.
![प्रियंका गांधी हुईं डेंगू का शिकार, गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज! Priyanka Gandhi Vadra Admitted To Delhis Ganga Ram Hospital After Being Diagnosed With Dengue Fever प्रियंका गांधी हुईं डेंगू का शिकार, गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/21160642/Priyanka-Gandhi-Vadera.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रियंका वाड्रा 23 अगस्त से बुखार से पीड़ित थी. उनकी हालत में सुधार ना देखते हुए उन्हें सर गंगा राम हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया.
उनका इलाज हॉस्पिटल के चेस्ट एंड मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसलटेंट डॉ. अरुप बासु की ऑब्जर्वेशन में हो रहा था. इसी दौरान इस बात का पता चला कि प्रियंका गांधी को डेंगू फीवर है.
सर गंगा राम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. डी. एस राणा के अनुसार, प्रियंका का डेंगू का इलाज इसी हॉस्पिटल में हो रहा है और अब वे जल्दी रिकवर कर लेंगी.
आपको बता दें, अब तक दिल्ली में डेंगू के 657 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से दिल्ली के 325 मामले हैं और अन्य राज्यों से 332 मामले दर्ज हुए हैं. सभी मरीजों का इलाज दिल्ली में ही किया जा रहा है.
इतना ही नहीं, इस बार होने वाले डेंगू के सिम्टम्स हर साल से थोड़े अगल हैं. इस बार डेंगू आंखों को भी प्रभावित कर रहा है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)