Red Aloe Vera Benefits For Skin: ग्रीन एलोवेरा के फायदे तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप लाल एलोवेरा से होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं. जी हां लाल एलोवेरा में आपके ब्लड प्रेशर की समस्या से लेकर स्किन से संबंधी समस्याओं का इलाज छिपा हैं. लाल एलोवेरा में पॉलीसेकेराइड और अमीनो एसिड काफी मात्रा में होता है. इस एलोवेरा में ग्रीन एलोवेरा की तुलना में ज्यादा पोषण होता है. लड़कियों को ज्यादातर स्किन पर मुंहासों की समस्या होती है लेकिन लाल एलोवेरा का सेवन करने से आपका खून साफ होता है. साथ ही लाल एलोवेरा का जूस पीने से शरीर में जमा टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं.
ग्रीन एलोवेरा नहीं लाल एलोवरेा में हैं गजब के फायदे
लाल एलोवेरा ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी काफी फायदेमंद है. अगर आप रोजाना लाल एलोवेरा जूस का सेवन करेंगे तो ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. इसके जूस से दिल एकदम स्वस्थ रहता है. कई महिलाओं को पीरियड्स देरी से होते हैं या कभी भी समय से नहीं होते है तो लाल एलोवेरा जूस आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. अनियमित पीरियड्स को रेगुलर करने के लिए लाल एलोवेरा का जूस पीना शुरु कर दें. इससे शरीर को भी काफी फायदा होता है. इस जूस को पीने से पीरियड्स के दिनों में होने वाले दर्द से भी मिलेगा.
इन समस्याओं को कर देगा छूमंतर
गर्मियों के मौसम में चेहरे पर एक्ने की समस्या बहुत होती हैं, इससे चेहरा एकदम खराब लगता है. एक्ने या टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप घर में लाल एलोवेरा का फेस पैक बनाकर लगा सकती हैं. इससे चेहरे को ठंडक भी मिलेगी और एक्ने की परेशानी भी दूर हो जाएगी. एलोवेरा का पौधा घर में भी आसानी से गमले में उगा सकती हैं. एलोवेरा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्किन के लिए किया जाता है, त्वचा से जुड़ी समस्या गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा होती है. ऑयली स्किन पर धूल-मिट्टी चिपकने की वजह से कील-मुहांसे सबसे ज्यादा निकलते है, ऐसे में देर किस बात की आप लाल ऐलोवेरा से अपनी समस्या से निजात पा सकती हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- Heart health: शरीर में होने वाली ये आम दिक्कतें सीधा हार्ट पर डालती है असर, इन संकेत को ना करें इग्नोर