(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
2 रुपये की कॉफी से दूर हो सकती है जिद्दी टैनिंग की समस्या...ये रहा इस्तेमाल करने का सही तरीका
Coffee Mask For Tanning: सूरज की रोशनी की वजह से चेहरे पर अगर टैनिंग हो जाए तो कॉफी से बना नैचुरल और प्रभावी फेस पैक लगाएं...जानिए इसे बनाने और लगाने का तरीका.
Coffee Mask For Tanning: गर्मियों के मौसम में सूरज की रोशनी के संपर्क में आने से टैनिंग की समस्या हो जाती है. इससे त्वचा के बाहरी परत को नुकसान पहुंचता है. त्वचा की रंगत भी फीकी हो जाती है. ये स्किन पर बहुत ही भद्दा सा नजर आता है. वैसे तो स्किन टैनिंग को कम करने के लिए मार्केट में कई सारे ऑप्शन पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन कुछ ऑप्शन महंगे होतें हैं तो कुछ में केमिकल इतने ज्यादा होते हैं कि ये त्वचा को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा देते हैं...ऐसे में हम आपको कॉफी से टैनिंग दूर करने के कुछ नुस्खे बता रहे हैं जो वाकई कारगर साबित हो सकते हैं.आइए जानते हैं इनके बारे में
कॉफी शहद और कच्चा दूध का फेस पैक
सामग्री
- कॉफी पाउडर- दो चम्मच
- शहद- 2 चम्मच
- कच्चा दूध- दो चम्मच
कैसे बनाएं
सभी सामान को एक साथ एक कटोरी में डालकर मिक्स करें. इसे स्मूथ पेस्ट बनने तक मिक्स कीजिए. अगर फेस पैक गाढ़ा या पतला लग रहा है तो दूध की मात्रा कम ज्यादा भी कर सकते हैं.पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर चेहरे पर छोड़ दें. कुछ देर के बाद सर्कुलर मोशन में चेहरे की मालिश करें. इससे त्वचा की गंदगी, डेड स्किन निकल जाएगी और अब चेहरे को धो लें. सप्ताह में दो से तीन बार अप्लाई करने से इससे जल्द फायदा मिलेगा.
जैतून का तेल और कॉफी का फेस पैक
त्वचा पर प्राकृतिक निखार लाने और टैनिंग हटाने के लिए आप कॉफी और जैतून के तेल से बना फेस पैक भी लगा सकती हैं. इसके लिए आप जैतून का तेल ले लें और कॉफी ले लें. इन दोनों को अच्छी तरह से मिला लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें. इसके बाद सादे पानी से फेस वॉश कर लें.
कॉफी हल्दी और दही का फेस पैक
कॉफी एक बढ़िया एक्सफोलिएटर है. ये चेहरे को अच्छे से स्क्रब करने का काम करती है और सूरज की किरणों से हुई टैनिंग से छुटकारा दिलाती है. इससे पिगमेंटेशन की भी समस्या दूर होती है. आप एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी, हल्दी और दही मिला कर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए रहने दे, फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें. हफ्ते में 2 बार ये पैक लगाने से फायदा मिलेगा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )