नई दिल्लीः ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में हर कोई अपना ट्रीटमेंट करवाना चाहता है. अब तक AIIMS में ट्रीटमेंट को लेकर यही कहा जाता था कि रेफरेंस होगा तो इलाज हो जाएगा. लेकिन अब यहां रेफरेंस की जरूरत खत्म सी हो गई है. जी हां, अब कोई भी मरीज AIIMS में इलाज करवा सकता है. लेकिन उसके लिए कुछ कंडीशंस हैं.


जानिए, किन कंडीशंस पर AIIMS में इलाज हो सकता है-




  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम वेबसाइट पर जाना है. यहां आपको बुक अपॉइंटमेंट नाउ पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद आपके पास आधार कार्ड है तो अपना आधार नंबर डालिए. इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. आपको ओटीपी डालना है.

  • अगर आप एम्स के पहले से ही पेशेंट हैं तो उस ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. तो एक नया विंडो खुलकर आएगा. उसमें आप अपनी डिटेल्स भरिए.

  • अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो उस ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. वहां आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा और फिर आपके पास एक ओटीपी आएगा. आप ओटीपी डालिए. फिर एक न्यू विंडो आएगा. यहां आपको अपने बारे में पूरी जानकारी देनी है. इसके बाद आपका इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

  • फर्स्ट स्टेप कंप्लीट होने के बाद आपको स्टेट सलेक्ट करना है. जैसे आपको दिल्ली में दिखाना है तो दिल्ली का ऑप्शन सलेक्ट कीजिए.

  • इसके बाद आपको हॉस्पिटल सलेक्ट करना है. जैसे आपको AIIMS में दिखाना है तो AIIMS सलेक्ट कीजिए.

  • किस डिपार्टमेंट में किस बीमारी के लिए दिखाना है उसे सेलेक्ट कीजिए. इस ऑप्शान में अलग-अलग डिपार्टमेंट की विंडो खुलकर आएगी. आपको उसमें से जिस भी बीमारी के लिए दिखाना है उस पर क्लिक कीजिए.

  • इनमें से कुछ बीमारियों के लिए रेफरेंस मांगा गया है. जैसे कार्डियो, हार्मोंस इंबैलेंस, गैस्ट्रिक और गैस्ट्रिक सर्जरी, ब्लड रिलेटिड डिजीज़, किडनी प्रॉब्लम्स, नवर्स सिस्टम प्रॉब्लम और सर्जरी, न्यू्क्लर मेडिसिन, बच्‍चों में हार्ट प्रॉब्लम्स, मसल्स और ज्वॉइंट डिस्ऑर्डर, स्लिप डिस्ऑर्डर, यूरोलॉजी प्रॉब्लम. ऑर्थेपैडिक के उन्हीं मरीजों को देखा जाएगा जिनका ऑपरेशन हो चुका है. इसके अलावा बाकी बीमारियों के लिए आप एम्स में दिखा सकते हैं.

  • बीमारी सलेक्ट करने के बाद आपको डेट के लिए लिस्ट आएगी. जो भी डेट्स मौजूद होंगी उसकी लिस्ट आपके सामने आएगी. डेट सलेक्ट कीजिए. इसके बाद कन्फर्मेशन विंडो आएगी. अगर आप अपॉइंटमेंट बुक करना चाहते हैं तो बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक कीजिए. आप चाहे तो अपना अपॉइंटमेंट इसी विंडो से रिशेड्यूल भी कर सकते हैं.

  • अपॉइंटमेंट बुक होने के बाद आपके रजिस्‍टर्ड नंबर पर मैसेज आएगा और अपॉइंटमेंट बुक होने का कन्फर्मेशन भी. आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

  • ध्यान रहें, बुकिंग के बाद अगर आप अपॉइंटमेंट वाले दिन नहीं जाते तो आपको दोबारा अपॉइंटमेंट नहीं मिलेगा. आप एक दिन पहले तक अपना अपॉइंटमेंट कैंसल करवा सकते हैं.

  • अपॉइंटमेंट के दिन आपको हॉस्पिटल जाकर अपॉइंटमेंट काउंटर से अपना ओपीडी कार्ड बनवाना होगा. वहां आपको 10 रूपए फीस भी देनी होगी.

  • अपॉइंटमेंट का जो टाइम दिया गया है उसी टाइम पर आप पहुंचें. अन्यथा आपका अपॉइंटमेंट कैंसल हो सकता है.

  • आप बिना अपॉइंटमेंट के सीधे हॉस्पिटल जाकर भी अपना ओपीडी कार्ड बनवा सकते हैं. ओपीडी कार्ड सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक बनता है. डॉक्टर्स  8.30 से 1 बजे तक मरीजों का चेकअप करते हैं.