Multani Mitti Hair Mask: हर कोई खूबसूरत, मजबूत और चमकदार बाल चाहता है, लेकिन खराब खान-पान, केमिकल युक्त शैंपू का इस्तेमाल और प्रदूषण की वजह से बाल खराब होने लगते हैं. ऐसे में आपको बालों को मुल्तानी मिट्टी से बने हेयर मास्क से पैंपर करना चाहिए. मुल्तानी मिट्टी से बने हेयर मास्क से आप अपने बालों को लंबा, घना और खूबसूरत बना सकते हैं. ये हेयर मास्क पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने होते हैं और इनसे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते. इस आर्टिकल के माध्यम से बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने का सही तरीका बता रहे हैं जिसे आप आसानी से घर में बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
मुलतानी मिट्टी, नींबू और एलोवेरा हेयर मास्क
सामग्री
- नींबू का रस 2 बड़ा चम्मच
- मुलतानी मिट्टी 4 बड़ा चम्मच
- एलोवेरा जेल 4 बड़े चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल
- इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरे में सभी सामान को डालें.
- इसे पूरी तरह से तब तक मिलाएं जब तक यह स्मूथ पेस्ट ना बन जाए.
- अपने बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें ताकि मास्क लगाने में आसानी हो.
- हेयर ब्रश के इस्तेमाल से अपने बालों के स्कैल्प पर और पूरे बालों में इस पैक को लगाएं .
- अब अपने बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें इसे 30 से 40 मिनट के लिए ऐसे ही लगा छोड़ दें.
- अब बालों को नार्मल पानी से अच्छी तरह से धो लें
इस पैक के फायदे
इस पैक से बालों की अच्छी कंडीशनिंग होगी. बाल मॉइश्चराइज होंगे. मुल्तानी मिट्टी मिनरल्स से भरपूर होती है जो ना सिर्फ स्कैल्प को हेल्दी रखने की मदद करती है बल्कि यह पोषण और सुरक्षा देने के काम करती है. वहीं एलोवेरा जेल में anti-inflammatory गुण होते हैं, यह भी पोषण देने का काम करते हैं और आपके स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं. नींबू का रस आपके बारे में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल एजेंट के रूप में काम करके इन्फेक्शन को दूर करता है.
मुलतनी मिट्टी,नींबू और दही का हेयर मास्क
सामग्री
- नींबू का रस 2 बड़े चम्मच
- मुलतानी मिट्टी 4 बड़े चम्मच
- दही एक बड़ा चम्मच
- बेकिंग सोडा एक बड़ा चम्मच
ऐसे करें इस्तेमाल
- एक कटोरी में सभी सामग्री को इकट्ठा डाल दें.
- इसे तब तक मिलाएं जब तक यह अच्छा सा पेस्ट ना बन जाए.
- अब अपने बालों में ब्रश की मदद से इसे लगाएं.
- बालों को शॉवर कैप 30 से 40 मिनट के लिए ढक कर छोड़ दे, अब बालों को पानी से धो लें
हेयर मास्क के फायदे
ये हेयर मास्क बालों की सुरक्षा करती है. इनमें मौजूद मिनरल्स स्कैल्प को साफ और हाइड्रेट करने में मदद करते हैं. डैंड्रफ ड्राइनेस और खुजली जैसी समस्याएं दूर होती है. इस पैक में मौजूद सिट्रिक एसिड फॉलिकल्स को बिना नुकसान पहुंचाए स्कैल्प को साफ करने में मदद करता है.दही और निंबू बालों को डैंड्रफ से बचाते हैं.इससे आपके बाल मुलायम बनेंगे. ब्लड सरकुलेशन तेज होगा और बालों को मजबूती मिलेगी.