ग्लिसरीन से करें त्वचा की रक्षा, रुखी और बेजान त्वचा से मिलेगी निजात
सर्दियों में त्वचा की देखभाल एक बड़ी समस्या है. इस समस्या से ग्लिसरीन के प्रयोग करने से निजात मिल सकती है.
नई दिल्ली: सर्दी के मौसम में त्वचा की देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है. कभी-कभी क्रीम और लोशन त्वचा को नुकसान पहुंचा देते हैं. ऐसे में त्वचा की रक्षा कैसे की जाए ये बड़ी समस्या बन जाती है. कुछ लोगों की त्वचा ऐसी होती है जो कैमिकल को बर्दाश्त नहीं कर पाती है. ऐसे लोगों के लिए ग्लिसरीन के साथ घरेलू नुस्खे फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
ग्लिसरीन का इस्तेमाल अधिकतर घरों में किया जाता है. साथ ही ये बाजार में बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाती है. ग्लिसरीन त्वचा की रक्षा करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. जानकारी के अभाव में लोग त्वचा की देखभाल में इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं.
त्वचा की देखभाल के लिए ग्लिसरीन का उपयोग बेहद आसान है. इसके लिए बहुत कठिन उपाय नहीं करने पड़ते हैं. घर में मौजूद चीजों से ही ग्लिसरीन को उपयोगी बनाया जा सकता है. नहाने के बाद शरीर पर ग्लिसरीन लगाने से त्वचा सूखी और बेजान नहीं रहती है. त्वचा में नमी बनी रहती है जिससे इचिंग जैसी दिक्क्त नहीं होती है.
कुछ लोग गुलाब जल के साथ भी ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं. यह भी त्वचा के लिए लाभकारी है. गुलाबजल और ग्लिसरीन एक साथ लगाने से त्वचा मुलायम और कोमल रहती है. रंग में भी निखार आता है. ग्लिसरीन सर्दियों में त्वचा की देखभाल भी करती है.
इसके साथ ही कई त्वचा संबंधी रोगों से भी बचाए रखने में मददगार है. ग्लिसरीन चेहरे के दाग को भी कम करती है. गुलाब जल के साथ ग्लिसरीन का इस्तेमाल त्वचा में निखार लाता है. खासतौर पर उन लोगों के लिए भी ये फायदेमंद है जिनकी त्वचा सर्दी के मौसम में रुखी और बेजान रहती है.
ये भी पढ़ें-
CAA: नागरिकता कानून पर बोले माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला- भारत में जो हो रहा है, वो दुखद
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )