आंखें हमारे शरीर का सबसे जरूरी और सबसे कोमल अंग है. आज के दौर में घटों कंप्यूटर के सामने बैठकर काम करना, मोबाइल पर गेम खेलना-फिल्में देखना, तेज लाइफस्टाइल के चलते खान-पान पर पूरा ध्यान न देना कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से हमारी आंखें कमजोर हो  जाती हैं.


अगर आप आंखों को कमजोर होने से बचाने चाहते हैं तो आपको ऐसा आहार लेना चाहिए जो पोषक तत्वों से भरपूर हो. खान-पान में कुछ चीजों को शामिल करने से आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद मिलेगी. आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिनका सेवन करने से आपकी आंखें कमोजर होने से बची रहेंगीं.




  1. अच्छी सेहत के लिए हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन बहुत जरुरी है. हरी पत्तेदार सब्ज‍ियों में आयरन और विटामिन भरपूर होती हैं. आंखों की रोशनी को बढ़ाने और स्वस्थ रखने में ये दोनों बहुत जरूरी हैं.

  2. आखों की रोशनी कम न हो इसके लिए ड्राई फ्रूड और नट्स का अधिक सेवन करना चाहिए. इनमें विटामिन-ई काफी मात्रा में पाया जाता है जो की आखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए मददगार माना जाता है.

  3. गाजर आखों के लिए बहुत फायदेमंद है. गाजर में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है.  आखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए रोज एक गिलास गाजर का जूस पीना चाहिए.

  4. सोयाबीन पोषक तत्वों से भरपूर है. आखों की रोशनी बढ़ाने के लिए इसका सेवन बहुत फायदेमंद है.

  5. आखों की अच्छी सेहत के लिए अंडे का सेवन बहुत फायदेमंद हो सकता है. अंडा पोषक तत्वों से भरपूर है.


यह भी पढ़ें:


‘पिछले साल मई से चीन कर रहा LAC पार की कोशिश, दिया गया मुंहतोड़ जवाब’ सरकार ने लोकसभा में बताया