Pumpkin Seeds: कद्दू का सूप हो या फिर सब्जी, सेहत के लिए यह काफी बेमिसाल होता है. कद्दू के फायदों के बारे में जितना बताया जाए उतना कम है, लेकिन क्या आप कद्दू से सूप या सब्जी बनाने के बाद इसके बीजों को फेंक देते हैं? अगर हां, तो आप कई आवश्यक पोषक तत्वों को कूड़े में फेंक रहे हैं.
जी हां, कद्दू ही नहीं, बल्कि इसके बीज में कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो हमारे समग्र स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी होते हैं. इससे डायबिटीज से लेकर मानसिक समस्याओं को दूर किया जा सकता है. इसके अलावा कद्दू का बीज कई तरह की परेशानियों को कम कर सकता है. आइए जानते हैं कद्दू के बीजों से सेहत को होने वाले लाभ क्या है?
कद्दू के बीज खाने के फायदे
स्ट्रेस हो सकता है दूर
कामकाज के दबाव और बदलती लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को तमाम परेशानियां हो रही हैं. इन परेशानियों में स्ट्रेस और टेंशन भी शामिल हैं. ऐसे में कद्दू का बीज आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इसके सेवन से आपके शरीर को मैग्नीशियम मिलता है, जो दिमाग को शांत रखने में मदद करता है. साथ ही कद्दू के बीज से जिंक और विटामिन बी टेंशन को दूर करने में प्रभावी हो सकता है.
अच्छी और गहरी नींद दिलाए
कद्दू के बीजों का सेवन करने से आपको अच्छी और गहरी नींद आएगी. अगर आप अनिद्रा की समस्या से जूझ रहे हैं तो अपने आहार में कद्दू के बीजों को शामिल करें. खासतौर पर इसके सेवन से इनसोमनिया (Insomnia) की समस्या दूर हो सकती है.
इम्यूनिटी होगी बूस्ट
कद्दू के बीजों का सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट हो सकती है. इससे संक्रमण से बचाव किया जा सकता है. इसमें मौजूद विटामिन ई इम्यूनिटी को बूस्ट करने में प्रभावी हो सकता है. इतना ही नहीं, कद्दू के बीजों का सेवन करने से ब्लड शुगर को भी कंट्रोल कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-