'पपी योग' पूरी दुनिया में धीरे-धीरे फेमस होता जा रहा है. लेकिन कुछ देशों के 'एनिमल राइट्स ग्रुप' वाले इस योग में शामिल पपी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कुत्तों के लिए खतरनाक मान रहे हैं. वहीं इटली में जानवरों के साथ खराब बर्ताव का हवाला देते हुए पपी योगा पर बैन लगा दिया गया है. 


पपी योग को 'डोगा' के नाम से भी जाना जाता है


सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे क्यूय-क्यूट वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें डॉगी अपने मालिकों के साथ योग या एक्सरसाइज करते हुए दिखाई देते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योग करने वाले कुत्तों को डोगा कहा जाता है.


आप मेडिकल भाषा के हिसाब से देखें तो यह योग के साथ-साथ मालिक और कुत्ते में कैसी बॉन्डिंग है उसे भी दर्शाता है. इसमें डॉगी अपने मालिक के नक्शे-कदम पर चलता है. डोगा योग सेशल में इंसान अपने प्यारे डॉगी के साथ योग की प्रैक्टीस करते हैं. 


इन देशों में पपी योग पर बैन लगाने की बात कही जा रही है


यह पूरी दुनिया भर में मशहूर हो रहा है. इससे शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ इंसान इमोशनली रिलैक्स रहता है. यह पूरी तरह से नया चलन है. यह स्पेशल योग क्लास अमेरिका-यूरोप में काफी ज्यादा फेमस है. साथ ही दुनिया के दूसरे देशों में भी इसे अपनाया जा रहा है. पपी योग के दौरान डॉगी की मौजूदगी बेहद जरूरी होती है. हालांकि यह ट्रेंड कुछ पेट लवर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. आयरलैंड और यूनाइटेड किंगडम में पपी योग के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है. जबकि इटली में इस तरह के योग पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया है. 


पपी योग क्या है?


दरअसल, पपी योग एक ऐसी योगा स्टाइल जो डॉगी के साथ फिजिकली रूप से इंसान इनवॉल्व रहता है.  इस योग के कुत्ते का मालिक आराम से स्ट्रेचिंग, पोज़ और श्वास प्रैक्टीस शामिल हो सकते हैं. वहीं जबकि पपी को चारों तरफ घूमने की आजादी है. कई हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि डॉगी एक इमोशनल बॉन्डिंग डेवलप करते हैं. साथ ही वह अपने पार्टनर या मालिक के स्ट्रेस को कम करने का काम भी करता है. 


पपी योग क्यों करते है?


कुछ लोग केवल इसलिए किसी जानवर के साथ संपर्क करना चाहते हैं क्योंकि उनके घर पर कोई जानवर नहीं है. जबकि कुछ लोग बीमारियों से पीड़ित हैं, जिन्हें लगता है कि एक घंटे का अभ्यास वास्तव में उन्हें आराम करने में मदद करता है.


इस खास तरह के योग की स्थापना एल रुबिंस्की ने की थी. उनका कहना था कि ये योग अब लोग अपने घर के पालतू पपी के साथ भी कर सकते हैं. लेकिन जिनके घरों में पपी नहीं है. वह इस योग को पेरिस में 3200 रुपये देकर कर सकते हैं. हालांकि हर सेशन का 3200 रुपये लगते हैं.


ये भी पढ़ें:  Abdominal Cancer Day 2024: पेट का कैंसर होने पर दिखते हैं ये 5 Signs, नज़र आते ही दौड़ते हुए जाएं डॉक्टर के पास