नयी दिल्लीः उद्योग मंडल सीआईआई की अध्यक्ष शोभना कामिनेनी ने डाक्टरों द्वारा केवल जेनरिक दवाएं लिखने के सुझाव को लेकर आगाह करते हुए कहा है कि दवाओं की खराब गुणवत्ता रोगियों के लिए खतरा हो सकती है.



अपोलो हास्पीटल्स इंटरप्राइजेज की कार्यकारी उपाध्यक्ष कामिनेनी ने भारत को प्रमुख चिकित्सा पर्यटन गंतव्य बनाने पर जोर दिया.

इसके साथ ही उन्होंने आयुर्वेद जैसी पारंपरिक दवाओं के प्रोत्साहन पर बल दिया.

डाक्टरों से केवल पेटेंट वाली दवाओं के बजाय केवल जेनरिक दवाएं लिखने को कहे जाने के विवादास्पद मुद्दे पर कामिनेनी ने कहा कि वास्तविक समस्या दवाओं की गुणवत्ता है.

उन्होंने कहा,‘ अगर जेनरिक दवाएं उच्च गुणवत्ता वाली हैं तो ठीक. मुख्य मुद्दा गुणवत्ता है. आप ऐसी दवा नहीं दे सकते जो कि अच्छी गुणवत्ता वाली नहीं हो. लोग गलत चीज ले सकते हैं. यह भी जोखिम है.’ उन्होंने कहा कि दवा विक्रेता सिर्फ डिप्लोमा धारक होते हैं और उनके लिए जेनरिक दवा के साल्ट और मोलक्यूल्स का सही मिश्रण सोचना आसान नहीं होगा.

कामिनेनी सीआईआई की पहली महिला अध्यक्ष हैं.