एक्सप्लोरर
Advertisement
Mumps Virus: बेहद खतरनाक है राजस्थान में फैल रहा नया वायरस, बना रहा बहरा, जानें क्या करें
छींक के अलावा नाक और गले से निकलने वाले संक्रामक ड्रॉपलेट्स के संपर्क में आने से मम्प्स वायरस तेजी से फैल रहा है. मम्प्स के लक्षण संक्रमित होने के बाद कम से कम 1-2 हफ्ते के भीतर दिखाई देते हैं.
Mumps Virus: राजस्थान में एक ऐसी बीमारी ने हड़कंप मचा दिया है, जिससे लोग बहरेपन का शिकार हो रहे हैं. यह एक बेहद खतरनाक वायरस है, जिसका नाम मम्प्स (Mumps) बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वायरस की चपेट में आने वालों में से अब तक 6 लोगों की सुनने की क्षमता चली गई है. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. पहले इस वायरस के 5-7 केस आते थे, जो अब बढ़कर हर महीने 50 से ज्यादा हो गए हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इसे लेकर विशेष गाइडलाइन जारी की है.
मम्प्स वायरस कितना खतरनाक
मम्प्स एक वायरल इंफेक्शन है, जो सलाइवरी ग्लैंड को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. इस वायरस की वजह से चेहरे के दोनों तरफ की ग्रंथियां सूज जाती हैं. इसे गलसुआ भी कहते हैं. आमतौर पर ये बीमारी बच्चों को होती है लेकिन अब बड़े भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. छींक के अलावा नाक और गले से निकलने वाले संक्रामक ड्रॉपलेट्स के संपर्क में आने से मम्प्स वायरस तेजी से फैल रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, मम्प्स के लक्षण संक्रमित होने के बाद कम से कम 1-2 हफ्ते के भीतर दिखाई देते हैं. इसके लक्षण बिल्कुल फ्लू जैसे ही हैं.
मम्प्स वायरस के क्या लक्षण हैं
गालों या जबड़े और गले में सूजन
चेहरे, जबड़े और कान के पास दर्द होना
हल्का बुखार, कमजोरी और थकान
भूख कम लगना
मुंह सूखना
जोड़ों और सिरदर्द होना
मांसपेशियों में बहुत ज्यादा दर्द
मम्प्स वायरस से बचने के लिए क्या करें
1. मम्पस की बीमारी से बचने के लिए बच्चों को MMR की वैक्सीन लगवाना न भूलें.
2. घर में किसी को मम्प्स की बीमारी होने पर कम से कम 7 दिनों तक आइसोलेट रखें.
3. जल्दी ठीक होने के लिए सही और पर्याप्त तौर पर आराम करें.
4. ज्यादा से ज्यादा सॉफ्ट चीजें खाएं, लिक्विड की मात्रा ज्यादा लें.
5. खाने में चबाने वाली चीजों को न खाएं.
6. सूजन कम करने के लिए आइस पैक का यूज करें.
7. मम्प्स के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाएं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Brinjal Benefits: बैंगन में होता है हाई फाइबर, डायबिटीज -हाई बीपी के मरीज इस तरीके से खाएं
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
टेलीविजन
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion