बॉडी बनाने के लिए लिया स्टेरॉयड, फिर शरीर में जो रिएक्शन हुए उसकी कहानी सुनकर हर कोई डर जाएगा
बॉडी बनाने के चक्कर में बॉडीबिल्डर ने लिया स्टेरॉयड फिर शरीर में जो रिएक्शन हुए उसकी कहानी सुनकर हर कोई डर जाएगा.
आजकल की भागदौड़ वाली लाइफ के बीच लोगों के बीच एक चीज का सबसे ज्यादा क्रेज बढ़ा है वह है खूबसूरत बॉडी. हमारा कहने का यह मतलब है कि अपने काम के साथ- साथ लोग अपनी बॉडी को खूबसूरत और फिट बनाने के लिए हर जोखिम उठाने के लिए तैयार है. आज हम अपने आर्टिकल के जरिए आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी बयां करने जा रहे हैं जिसने अपनी बॉडी को सुंदर बनाने के चक्कर में इसे बर्बाद कर लिया.
दरअसल, आजकल बॉडी मेंटेन करने के लिए या तुरंत में मसल्स गेन के लिए ज्यादातर लोग स्टेरॉयड का यूज करते हैं. कई बार स्टेरॉयड के साइड इफेक्ट्स बहुत खतरनाक होते हैं. एक बॉडीबिल्डर ने जल्दी में मसल्स गेन करने के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया जिसके बाद उनके पूरे पीठ पर बड़े-बड़े फोले हो गए थे. समस्या इतनी गंभीर हो गई थी कि इसकी वजह से उन्हें हफ्ते भर हॉस्पिटल में एडमिट रहना पड़ा. बॉडीबिल्डर ने अपनी आपबीती शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
डेव ने आगे कहते हैं,'मैं हमेशा से अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहता हूं. 15 साल की उम्र से ही मैं एक्सरसाइज करता हूं. कुछ साल पहले की बात है मैंने एक ट्रेनर के अंदर रहकर ट्रेनिंग की. जिससे मुझे काफी सीखने का मौका मिला है. यह खास ट्रेनिंग लेने के बाद मैंने फ्रोफेशनल बॉडीबिल्डिंग में जाने का फैसला किया. इसी चक्कर में मैंने स्टेरॉयड लेने का फैसला किया.
स्टेरॉयड लेने के बाद शख्स का हुआ ये हाल
जिस शख्स का स्टेरॉयड लेने के बाद हाल बुरा हुआ उनका नाम है डेव हार्ट्रे है. यह आयरलैंड के वॉटरफोर्ड के रहने वाले हैं. 24 साल के डेव हार्ट्रे एक इंटरव्यू में बताते हैं कि 20 साल से वह स्टेरॉयड ले रहे थें लेकिन एक दिन अचानक से उनके शरीर पर फोड़े और पूरे चेहरे पर एक्ने और मुंहासे हो गए. डेव कहते हैं कि यह लेने के बाद टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ने के बाद मेरी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि मेरे अंदर आग जल रही थी. इसलिए मैं कहूंगा कि स्टेरॉयड किसी को लेना नहीं चाहिए.क्योंकि इसे लेने के बाद ऐसी हालत होती है कि मैं आपको बता नहीं सकता हूं.
शरीर में बड़े- बड़े घाव थे
डेव कहते हैं,'मैंने ट्रेनर्स की सलाह पर स्टेरॉयड की साइकिल चलाई थी.लेकिन इसके बाद ही मेरी पीठ, बांह और मुंह सभी जगह बड़े- बड़े घाव होने लगे.'कुछ दिन काफी दर्द भरे रहें. डॉक्टर से दिखाने के बाद मैंने स्टेरॉयड लेना बंद कर दिया. जिसके बाद नौ महीने तक मुझे घर पर रहना पड़ा. एक बार मेरी पीठ पर घाव इतने ज्यादा बढ़ गए थे कि मैं ठीक से सो नहीं पा रहा था. क्योंकि फोड़े फट गए थे और उसमें से पानी निकल रहे थे.यह पूरा रिकवरी करने के लिए मुझे 9 महीने का समय लग गया.अभी तक फोड़े के घाव के निशान ठीक नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें: क्या अच्छी नींद नहीं लेने से गठिया रोगियों की समस्या गंभीर हो जाती है, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )