Double Womb Twins : चीन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, लेकिन अलग-अलग गर्भाशय (Uterus) से. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की एक रिपोर्ट में बताया गया कि देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की एक चीनी महिला को रेयर कंडीशन का पता चला, जो दुनियाभर में सिर्फ 0.3% महिलाओं को ही होता है.


आमतौर पर दो यूट्रस वाली महिलाओं को प्रेगनेंट होने में तो कोई प्रॉब्लम नहीं होती है लेकिन इस दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कुछ महिलाओं में दो यूट्रस जन्म से भी हो सकते हैं. ऐसी कंडीशन में एक यूट्र्स  सामान्य जगह हो सकता है, जबकि दूसरा ग्रीवा (Cervix) में विकसित हो सकता है. 


यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस




डबल यूट्रस प्रेगनेंसी में क्या होती है प्रॉब्लम्स




साढ़े 8 महीने की प्रेगनेंट चीनी महिला ने जुड़वां बच्चों (Twins) को जन्म दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि लाखों में एक तरह की ऐसी घटना होती है. इस दौरान महिलाओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. जिसमें बार-बार गर्भपात (Miscarriage), समय से पहले जन्म (Premature Birth) और डिलीवरी में रिस्क बढ़ जाता है.


यह भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग




डबल यूट्रस का कारण




डबल यूट्रस की समस्या जेनेटिक यानी जन्म से ही होती है. जब कोई भ्रूण (Fetus), गर्भाशय में होता है, तभी डबल यूट्रस की कंडीशन हो सकती है. महिलाओं को डबल यूट्रस, जेनेटिक तौर से मिलता है. डबल यूट्रस वाली कई महिलाओं की सेक्‍स लाइफ हो या प्रेगनेंसी या फिर डिलीवरी नॉर्मल होती है लेकिन कई मामलों में डबल यूट्रस और यूट्राइन ग्रोथ इनफर्टिलिटी, मिसकैरेज, प्रीमैच्‍योर डिलीवरी और किडनी की समस्याएं बढ़ा सकती है. हालांकि, बहुत ही कम महिलाओं को डबल यूट्रस की समस्या होती है.




डबल यूट्रस की पहचान कैसे करें




ज्यादातर महिलाओं को इसकी जानकारी नहीं होती है, लेकिन कुछ लक्षण महसूस होने पर डबल यूट्रस की आशंका रहती है. जैसे अगर महिला को बार-बार गर्भपात यानी मिसकैरेज हो रहा है, अक्सर ज्यादा ब्लीडिंग होती है, पीरियड्स में बहुत ज्यादा दर्द रहता है तो स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist) की सलाह जरूर लेनी चाहिए. डॉक्टर कुछ टेस्ट जैसे पेल्विक टेस्ट, गर्भाशय का एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और MRI की मदद से पता लगाते हैं.




Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: सिरदर्द होने पर आप भी तुरंत खा लेते हैं पेन किलर? जानें ऐसा करना कितना खतरनाक