Raspberry Leaf Tea: प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए फायदेमंद है 'रास्पबेरी लीफ टी', इज़ी डिलीवरी में मददगार, जानें रेसिपी
Raspberry Leaf Tea: इस चाय को लाल रसभरी के पौधे की पत्तियों से तैयार किया जाता है. माना जाता है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को इसका सेवन करना चाहिए.
![Raspberry Leaf Tea: प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए फायदेमंद है 'रास्पबेरी लीफ टी', इज़ी डिलीवरी में मददगार, जानें रेसिपी Raspberry Leaf Tea Benefits For Pregnant Women Know How Make This Tea Recipe Raspberry Leaf Tea: प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए फायदेमंद है 'रास्पबेरी लीफ टी', इज़ी डिलीवरी में मददगार, जानें रेसिपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/e5d4c7325930ec66b02b83dad112e9441680338297418635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raspberry Leaf Tea For Pregnant Women: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपनी सेहत के साथ-साथ अपने बच्चे की सेहत का भी खास ख्याल रखना होता है. इस अवधि के दौरान सही रूटीन और अच्छे खान-पान का पालन करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि हेल्दी प्रेग्नेंसी इन्हीं बातों पर निर्भर करती है. प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए हमेशा से रास्पबेरी पत्ती की चाय को हेल्दी माना जाता रहा है. कहा जाता है कि इस चाय को पीने से महिलाओं को न सिर्फ डिलीवरी में मदद मिलती है, बल्कि मिसकैरेज का खतरा भी काफी हद तक कम हो सकता है.
इस चाय को लाल रसभरी के पौधे की पत्तियों से तैयार किया जाता है. माना जाता है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को इसका सेवन करना चाहिए. आइए जानते हैं रसभरी की पत्ती वाली चाय पीने से गर्भवती महिलाओं को कैसे-कैसे फायदे मिल सकते हैं.
'रास्पबेरी लीफ टी' के फायदे
1. डिलीवरी में मिलती है मदद: रास्पबेरी पत्ती की चाय पीने से प्रेग्नेंट महिलाओं को हेल्दी डिलीवरी में काफी मदद मिलती है. ऐसा माना जाता है कि ये चाय कम और आसान श्रम में डिलीवरी करवाने में मददगार साबित हो सकती है.
2. ब्रेस्ट फीडिंग में करती है हेल्प: रास्पबेरी पत्ती की चाय पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इस चाय को लेकर माना जाता है कि ये डिलीवरी के बाद स्तन के दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करती है और ऐसा चाय में मौजूद आयरन के उच्च मात्रा की वजह से होता है, जो लैक्टेशन को बेहतर बनाने में कारगर साबित हो सकती है. प्रेग्नेंसी के दौरान रोजाना रसभरी की पत्ती वाली चाय पीने से नई माताओं को अपने स्तन के दूध की मात्रा बढ़ाने में मदद मिलती है.
3. गर्भपात के खतरे को करती है कम: रसभरी की पत्ती वाली चाय का रोजाना सेवन करने से गर्भाशय की मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है, जिससे मिसकैरेज और डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग का खतरा कम हो सकता है.
4. स्किन के लिए फायदेमंद: रास्पबेरी पत्ती की चाय में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स और रैशेज़ को कम करने में हेल्प कर सकते हैं. रोजाना रसभरी की पत्तियों की चाय पीने से स्किन को हेल्दी रखने और इससे जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने में काफी मदद मिल सकती है.
रास्पबेरी लीफ टी कैसे बनाएं?
रास्पबेरी लीफ टी बनाने के लिए आपको दो सामग्री चाहिए.
1. एक बड़ा चम्मच सूखे रसभरी के पत्ते
2. उबलता पानी
निर्देश
1. सूखे रसभरी के पत्तों को छलनी में रखें.
2. पत्तियों के ऊपर उबलता हुआ एक कप पानी डालें.
3. इसे 5 से 10 मिनट तक उबलने दें.
4. फिर छलनी से छानकर पी लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Dehydration: शरीर में हैं पानी की कमी, तो चेहरे पर दिखने लगेंगे ये 4 लक्षण, ऐसे लगाएं पता
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)