Raw Milk : दूध स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. इसके सेवन से शरीर की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. कई बॉडी बनाने वाले दूध को उबालकर पीने के बजाय कच्चा दूध पीना पसंद करते हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठ सकता है कि क्या कच्चा दूध स्वास्थ्य के लिए हेल्दी होता है? अगर आप भी इस सवाल से कंफ्यूज हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में-
कच्चा दूध पीने के फायदे - Raw Milk benefits
- कच्चा दूध पीने से शरीर को एलर्जी से बचाया जा सकता है. रिसर्च में इस बात को साबित किया जा चुका है कि कच्चा दूध अस्थमा के खतरे को कम कर सकता है.
- कच्चा दूध पीने से शरीर को भरपूर रूप से पोषण मिलता है. दरअसल, जब आप दूध को उबालते हैं तो इसके कई जरूरी पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं. ऐसे में कच्चा दूध पीना अधिक हेल्दी हो सकता है.
- कच्चा दूध पीने से शरीर को भरपूर रूप से फैटी एसिड्स प्राप्त हो सकता है.
- अगर आप एक्जिमा से पीड़ित हैं तो कच्चे दूध का इस्तेमाल करें. यह आपके स्वास्थ्य के लिए अधिक हेल्दी हो सकता है.
- स्किन के लिए कच्चा दूध काफी फायदेमंद हो सकता है.
कच्चा दूध पीने के नुकसान - Raw Milk Side Effects
कच्चा दूध पीने से न सिर्फ शरीर को फायदा पहुंच सकता है, बल्कि इससे शरीर को कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. जैसे-
- इसकी वजह से फूड पॉइजनिंग होने का खतरा रहता है.
- कच्चे दूध में हानिकारक बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो स्ट्रोक, पैरालिसिस और स्ट्रोक का कारण हो सकता है.
- प्रेग्नेंसी के दौरान कच्चा दूध पीने से परहेज करें.
ये भी पढ़ें:
Kids Health: जरूरत से ज्यादा पतला हो रहा है बच्चा? हो सकता है कुपोषण का शिकार, जानिए लक्षण