भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को मामूली स्वास्थ्य समस्या के चलते चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरबीआई ने बताया कि उन्हें एसिडिटी की शिकायत थी और उन्हें तमिलनाडु की राजधानी के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. केंद्रीय बैंक ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और उन्हें कुछ ही घंटों में छुट्टी दे दी जाएगी.


आरबीआई के प्रवक्ता ने कहा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. चिंता की कोई बात नहीं है. जहां तक बात करें सीने में दर्द की तो यह कई कारणों से हो सकता है. सिर्फ हार्ट अटैक के कारण ही सीने में दर्द नहीं करता है. 


सीने में दर्द उठने पर अक्सर लोग पेट में गैस या हार्ट अटैक मान लेते हैं. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं क्योंकि छाती में दर्द 5 दूसरी बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं. ऐसे में दर्द होने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाना चाहिए. अगर सीने में दर्द के अलावा हार्ट अटैक के दूसरे लक्षण जैसे- पसीना आना, सांस में रुकावट, जी मिचलाना या चक्कर आने जैसी समस्याएं नहीं हैं तो फिर दूसरी बीमारियां हो सकती हैं. आइए जानते हैं ये कौन सी बीमारियां हैं...
 
निमोनिया 
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, निमोनिया होने पर भी सीने में दर्द की समस्या होती है. निमोनिया के कारण लंग्स में हवा की सप्लाई ज्यादा होने लगती है और खांसी के साथ सीने में दर्द उठने लगता है. निमोनिया के ज्यादातर केस बच्चों में देखने को मिलते हैं.
 
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस
सीने में दर्द की वजह कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस नाम की बीमारी भी हो सकती है. इसमें रिब बोन्स सूज जाता है और तेज दर्द उठता है. ऐसे में इस दर्द को हार्ट अटैक या गैस समझने की भूल नहीं करनी चाहिए.
 
एंजाइना
सीने में दर्द एंजाइना का भी संकेत हो सकता है. जब भी यह बीमारी होती है तो हार्ट में ब्लड का इफेक्ट कम हो जाता है. इससे चेस्ट पेन की समस्या हो सकती है. मेडिकल लैंग्वेज में इसे इस्केमिक चेस्ट पेन भी कहा जाता है.


ये भी पढ़ें : क्या होता है स्लीप मैकसिंग?.क्या इसकी वजह से वाकई आपको मिल सकती है गुड नाइट स्लीप, जानें इसके बारे
 
पैनिक अटैक
पैनिक अटैक की वजह से भी सीने में दर्द हो सकता है. इस समस्या में सांस लेने में तकलीफ होने लगती है.पैनिक अटैक किसी भी वक्त आ सकती है. यह काफी खतरनाक होता है. इसलिए डॉक्टर से संपर्क करते रहना चाहिए.


यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर
 
एसिड रिफलक्स
कई बार चेस्ट पेन एसिड रिफलक्स के कारण भी होता है. एसिड बॉडी के इसोफैगस में एंट्री कर जाता है. इस तरह की समस्या में पेट में दर्द भी हो सकता है. ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें


यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती