बच्चा चाहती हैं लेकिन कंसीव नहीं कर पा रही हैं तो परेशान ना हों. क्योंकि जैसे ही आप  इस उदासी को खुद पर हावी होने देती हैं, वैसे ही आपके शरीर में अवसाद बढ़ाने वाले हॉर्मोन कॉर्टिसोल का सीक्रेशन बढ़ जाता है, जिससे आपके सामने और भी कई दिक्कतें खड़ी होने लगती हैं. इसलिए आपको परेशान होने की जगह उन संभावित कारणों पर गौर करना चाहिए, जो आपके सामने बाधा खड़ी कर रहे हैं. प्रेग्नेंसी में बाधा खड़ी करने वाले 6 मुख्य कारणों के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं...


1. एग का ना बनना
2. शुक्राणुओं की कमी
3. बढ़ती उम्र
4. फेलोपियन ट्यूब का बंद होना
5. एंडोमेट्रियॉसिस
6. अंतर्निहित चिकित्सा समस्या


आमतौर पर ज्यादातर महिलाएं इस बात में विश्वास रखती हैं कि पीरियड्स से जुड़े कई 
लक्षण गर्भावस्था में समस्या होने का संकेत होता है. यह सही है लेकिन पूरी तरह सिर्फ ये कारण ही जिम्मेदार नहीं हैं. जैसे, पीरियड्स का अनियमित होना और पीरियड्स के दौरान मरोड़ आना. हालांकि प्रेग्नेंसी ना होने पाने लिए सबसे अधिक जिम्मेदार कारण बहुत सायलंट होते हैं. जैसे...



  • शुक्राणुओं की कमी

  • एग बनने के समय पर प्रेग्नेंसी का प्रयास करना

  • एग का ना बनना 

  • आपकी उम्र 35 साल से अधिक होना

  • पीसीओडी की समस्या


जरूर जानें ये फैक्ट्स 


जिन कपल्स को प्रेग्नेंसी में दिक्कत आ रही होती है, उनमें 20 से 30 प्रतिशत केसेज में पुरुषों में मेडिकल समस्या देखने को मिलती है. जबकि 40 प्रतिशत केसेज में पति और पत्नी दोनों में दिक्कत होती है. 


आपको पता होना चाहिए कि पुरुषों में यदि दिक्कत होती है तो इस बारे में सीमन एनालिसिस के बिना पता नहीं चल पाता है. इसलिए आपको यहां बताई गई कोई भी समस्या है तो समय जाया किए बिना डॉक्टर से मिलें और सही इलाज लें.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: पीरियड क्रैंप्स से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, दर्द और चुभन से मिलेगी राहत


यह भी पढ़ें: नहीं बिगड़ेगा हाजमा, सफर पर निकलने से पहले साथ लेकर चलें ये घरेलू नुस्खा