Red Chilli Benefits : अक्सर लाल मिर्च का नाम सुनते ही लोगों को इससे होने वाले नुकसान याद आ जाते हैं. लेकिन क्या आप लाल मिर्च से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं? जी हां, लाल मिर्च से न सिर्फ शरीर को नुकसान होते हैं, बल्कि अगर आप इसका सही तरीके से सेवन करते हैं तो इससे कई फायदे भी हो सकते हैं. आज हम इस लेख में लाल मिर्च से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में जानेंगे.


लाल मिर्च से होने वाले फायदे


सांस सबंधी परेशानी करे दूर


यदि आप किसी कारण से सांस सबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं तो लाल मिर्च आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है. लाल मिर्च सांस संबंधी परेशानी को कम करने में असरदार है. 


पेटदर्द  को करे कम


अक्सर मसालेदार खाना खाने पेट में गैस और दर्द की समस्या होती है. इस स्थिति में लाल मिर्च आपके लिए औषधि के रूप में कार्य कर सकती है. इसका सेवन करने के लिए 100 ग्राम गुड़ में 1 ग्राम लाल मिर्च का पाउडर मिक्स कर लें. अब इसकी 1-2 ग्राम की गोली बना लें. नियमित रूप से इसका सेवन पेट दर्द की परेशानी दूर हो सकती है. 


खाने की इच्छा बढ़ाए 


खाने की इच्छा बढ़ाने के लिए लाल मिर्च आपके लिए कापी प्रभावी हो सकता है. इसका सेवन करने के लिए लाल मिर्च को बतासे या फिर चीनी के साथ खाएं. इससे भूख बढ़ेगी. 


हैजा की परेशानी से राहत


लाल मिर्च हैजा की समस्याओं से आराम दिला सकता है. इसका सेवन करने के लिए लाल मिर्च के बीज अलग करके रख दें. अब इसके छिल्कों को महीन पीसकर कपड़े से छान लें. अब इसमें थोड़ा कपूर और हींग मिला लें  इस मिश्रण को नियमित रूप से खाएं. इससे हैजा ठीक हो सकता है. 


ये भी पढ़ें:


Rakshabandhan Look Ideas: इस रक्षा बंधन दिखेंगीं बिलकुल हटकर और स्टाइलिश, इन एक्ट्रेसेस के लुक से ले इंस्पिरेशन


Make Tasty Parathas: एक बार जरूर ट्राई करें इन पराठों की रेसिपी, इन इंग्रेडिएंट से बढ़ जाएगा पराठों का स्वाद