सब्जियों में डालते हैं ज्यादा 'लाल मिर्च', तो हो जाएं अलर्ट, वरना शरीर को लग जाएंगी कैंसर सहित ये खतरनाक बीमारियां
Red Chilli Powder Health Risk: लाल मिर्च पाउडर में तीखेपन के लिए जिम्मेदार कंपाउंड कैप्साइसिन पेट से जुड़ी दिक्कतें पैदा कर कर सकता है. और तो और सूजन का कारण भी बन सकता है.
![सब्जियों में डालते हैं ज्यादा 'लाल मिर्च', तो हो जाएं अलर्ट, वरना शरीर को लग जाएंगी कैंसर सहित ये खतरनाक बीमारियां Red Chilli Powder Bad For Your Health Know Its Disadvantages सब्जियों में डालते हैं ज्यादा 'लाल मिर्च', तो हो जाएं अलर्ट, वरना शरीर को लग जाएंगी कैंसर सहित ये खतरनाक बीमारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/d7c054fd69fba3b447e91e25a2ff59841678803839050635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Red Chilli Powder Disadvantages: लाल मिर्च पाउडर का इस्तेमाल दुनिया भर के अलग-अलग पकवानों में खासतौर से किया जाता है. यह एक महत्वपूर्ण मसाला है, जो व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने और उन्हें तीखा बनाने का काम करता है. सीमित मात्रा में खाने से इसके कई लाभ देखने को मिल सकते हैं. हालांकि अगर आप ज्यादा मात्रा में लाल मिर्च का सेवन करेंगे तो कई स्वास्थ्य परेशानियां आपके गले पड़ सकती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, ज्यादा मात्रा में लाल मिर्च का सेवन करने से पेट में अल्सर और गैस्ट्राइटिस जैसी डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
लाल मिर्च पाउडर में तीखेपन के लिए जिम्मेदार कंपाउंड कैप्साइसिन पेट से जुड़ी दिक्कतें पैदा कर कर सकता है. और तो और सूजन का कारण भी बन सकता है. आइए जानते हैं कि लाल मिर्च का ज्यादा सेवन आपके लिए किन-किन परेशानियों का सबब बन सकता है.
ज्यादा लाल मिर्च के सेवन से क्या होगा?
लाल मिर्च का पाउडर पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन (PAHs) का एक अच्छा सोर्स है, जिसे कार्सिनोजेनिक के तौर पर जाना जाता है. PAH तब प्रॉड्यूस होता है, जब चीजों को जलाया जाता है. जैसा कि लाल मिर्च का पाउडर बनाने से पहले अक्सर इन्हें सुखाया जाता है. जिसकी वजह से इनमें पीएएच का लेवल हाई हो सकता है. बहुत ज्यादा लाल मिर्च खाने से शरीर में सूजन की समस्या पैदा हो सकती है, जो दिल की बीमारी, डायबिटीज और कैंसर जैसी कई पुरानी हेल्थ प्रॉब्लम्स से जुड़ी होती हैं.
पैदा कर सकता है कैंसर का खतरा!
लाल मिर्च के ज्यादा सेवन से हर्टबर्न और एसिड रिफ्लक्स भी हो सकता है. इसके साथ ही साथ कुछ लोगों में अस्थमा के दौरे भी पड़ सकते हैं. लाल मिर्च पाउडर अगर त्वचा के संपर्क में आता है, खासकर छिली हुई त्वचा के, तो ये तेज जलन और लालिमा भी पैदा कर सकता है. कुछ अध्ययनों ने लाल मिर्च पाउडर के रोजाना सेवन को पेट के कैंसर जैसे कुछ खतरनाक कैंसर के खतरे से जोड़ा है. ऐसा लाल मिर्च पाउडर में कुछ कंपाउंड्स की मौजूदगी की वजह से होता है, जो सेल्स में डीएनए को हानि पहुंचा सकते हैं. भले ही लाल मिर्च का पाउडर पकवानों का स्वाद बढ़ाने का काम करता हो, लेकिन इसका कम मात्रा में सेवन करना ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: प्याज को कई हफ्तों तक ताजा रखने के लिए आपनाएं ये 5 आसान ट्रिक्स, नहीं होंगे जल्दी खराब
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)