'कैंसर' से बचा रहना है तो आज ही लाइफस्टाइल में करें ये 4 जरूरी चेंज, आज से ही शुरू कर दें
कैंसर के 200 से भी ज्यादा प्रकार हैं, जिनमें ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर, स्किन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर कुछ कॉमन टाइप के कैंसर हैं, जो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं.
आजकल बड़ी संख्या में लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. खराब लाइफस्टाइल और बेकार आदतें कुछ ऐसी वजह हैं, जो कई खतरनाक बीमारियों को हवा देने का काम कर रही हैं, जैसे- कैंसर. हेल्दी लाइफस्टाइल की मदद से आप कई रोगों से बचे रह सकते हैं. जबकि खराब लाइफस्टाइल की वजह से आप कई बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. दरअसल हमारे द्वारा रोजाना खाई जाने वाली चीजें ही हमारे शरीर को हेल्दी या अनहेल्दी बनाने का काम करती हैं. अगर आप पोषक तत्वों से भरपूर भोजन खाएंगे तो इनकी कमी से होने वाली परेशानियां आपसे कोसों दूर रहेंगी, जबकि इसके उलट अस्वस्थ भोजन करने से आपको कई बीमारियां लग सकती हैं.
क्या आपको मालूम है कि कैंसर की बीमारी खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से भी होती है? कैंसर के 200 से भी ज्यादा प्रकार हैं, जिनमें ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर, स्किन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर कुछ कॉमन टाइप के कैंसर हैं, जो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं. कैंसर को जन्म देने में अनहेल्दी फूड, सिगरेट, शराब, पर्यावरण में मौजूद प्रदूषक, धूप में ज्यादा निकलना, स्ट्रेस, इन्फेक्शन, मोटापा और बेकार लाइफस्टाइल जैसे कुछ कारक बड़ी भूमिका निभाते हैं. हालांकि इस बीमारी से बचने के लिए आप अपने लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव कर सकते हैं.
1. चीनी कम खाएं: चीनी न सिर्फ डायबिटीज के मरीजों के लिए जहर के समान होती है, बल्कि एक साधारण व्यक्ति के लिए भी यह नुकसानदायक है. अगर आप रोजाना ज्यादा मात्रा में मीठी चीजों का सेवन करते हैं तो आज से ही ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि ज्यादा चीनी के सेवन से शरीर में जो बदलाव होते हैं, वो कैंसर की बीमारी को भी जन्म दे सकते हैं.
2. आंत को स्वस्थ रखें: खरबों गुड बैक्टीरिया से बना 'गट माइक्रोबायोम' इम्यून फंक्शन, पोषक तत्वों के अब्जॉर्प्शन और सूजन को कम करने में जरूरी भूमिका निभाता है. जबकि एक असंतुलित गट माइक्रोबायोम सूजन को पैदा करने का कारण बन सकता है, जो कुछ टाइप के कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं.
3. हेल्दी फूड खाएं: हर किसी को पोषक तत्वों से भरपूर भोजन खाना चाहिए और कुछ भी अनहेल्दी खाने से बचना चाहिए. अगर आप अनहेल्दी फूड ज्यादा खाते हैं तो आपको विभिन्न प्रकार के कैंसर का खतरा हो सकता है.
4. कम तनाव लें: ज्यादा तनाव लेने और चिंता करने से भी स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. यहां तक कि इम्यून सिस्टम भी बुरी तरह से प्रभावित होता है. अगर आप कैंसर सहित विभिन्न बीमारियों की चपेट में आने से बचे रहना चाहते हैं तो किसी भी बात का तनाव कम से कम लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: UPSC एग्जाम में पास होने वाले बनेंगे IAS, IPS, IFS और IRS ऑफिसर, जानिए एक दूसरे से कितने अलग होते हैं ये पद?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )