नईदिल्ली: स्मोकिंग सेहत के लिए हानिकारक है. अधिक हो या कम दोनों ही स्थितियों में यह शरीर पर नेगेटिव इफेक्ट डालता है. अमेरिका के शोधार्थियों द्वारा की गई एक नई रिसर्च में इसका खुलासा किया गया है.


नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट ने बताया कि रिसर्च में पाया है कि जो लोग रोजाना औसतन एक सिगरेट पीते हैं, उनमें स्मोकिंग न करने वालों की तुलना में असमय मृत्यु का 64% अधिक रिस्क होता है.

इसके अलावा जो लोग एक दिन में एक से 10 सिगरेट पीते हैं, उन्हें यह रिस्क 87% होता है.

रिसर्च में प्रतिभागियों के बीच लंग कैंसर से होने वाली डेथ रेट को भी स्मोकिंग करने वालों के साथ जोड़ा गया था. जो लोग रोजाना कम से कम एक सिगरेट पीते हैं, उन्हें धूम्रपान न करने वालों की तुलना में आठ गुना अधिक फेफड़ों के कैंसर से होने वाली मौत होने का रिस्क होता है. यह रिस्क दिन में एक से 10 सिगरेट पीने वाले लोगों को लगभग 12 गुना ज्यादा होता है.