Relationship: रिलेशनशिप बनाना जितना आसान काम है उतना ही मुश्किल उसे बनाकर रखना है. कई रिलेशनशिप्स की शुरुआत तो अच्छी रहती है, लेकिन आगे चलकर वो या तो टूट जाते हैं या फिर कई सारी कशमकश में उलझ कर रह जाते हैं. कुछ लोग सच्चाई के पैमाने पर खड़े नहीं हो पाते तो कुछ लोग समझौता करना पसंद नहीं करते. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने पार्टनर को धोखे में रखते हैं कि वे उनसे प्यार करते हैं. हालांकि वे ऐसा करते नहीं होते. इन्हीं सब कारणों की वजह से रिलेशनशिप्स में दरार पैदा हो जाती है और अंत में वह टूट जाते हैं. ऑस्ट्रेलियाई रिलेशनशिप कोच जेक मैडॉक ने ऐसी पांच वजहों का खुलासा किया है, जिनकी वजह से अक्सर रिश्ते कमिटेड होने के बावजूद टूट जाते हैं.


रिलेशनशिप में दरार आने की पांच वजह


1. अपने फोन का एक्सेस नहीं देना


कई लोग अपने पार्टनर को अपने फोन का एक्सेस देना पसंद नहीं करते. उन्हें लगता है कि ऐसा करना उनकी प्राइवेसी में दखल देना है. लेकिन जब आप किसी रिश्ते में कमिटेड हैं और सीरियस हैं तो फोन में ऐसा कुछ भी छिपाने जैसा नहीं होना चाहिए. जरूरी नहीं कि आप बार-बार मांगने पर फोन देते रहें, लेकिन अगर आप अपने फोन को ज्यादा छिपाने का प्रयास करेंगे तो आपके पार्टनर को न चाहते हुए भी शक होगा. मैडॉक कहते हैं कि रिश्ते में खुलापन होना जरूरी है, क्योंकि आप जब ऐसा नहीं करते हैं तो लोगों को आप पर शक होता है. और शक ही वो वजह बनता है, जो आपका रिश्ता खराब कर सकता है.


2. अपने पार्टनर के बेस्ट फ्रेंड की इंसल्ट करना


अगर आपको अपने पार्टनर का/की बेस्ट फ्रेंड पसंद नहीं है तो उसे नजरअंदाज कर दें, लेकिन पर्सनली उनकी बेइज्जती न करें. उनके साथ ठीक से पेश आएं. क्योंकि हर किसी के लिए दोस्त सबसे जरूरी होते हैं. कई लोग रिलेशनशिप से ज्यादा अपने दोस्तों को प्रायोरिटी पर रखते हैं. आपके पार्टनर के लिए भी दोस्त जरूरी हो सकते हैं, इसलिए कभी-भी बेस्ट फ्रेंड को भला-बुरा न कहें. क्योंकि इससे आपका पार्टनर नाराज हो सकता है और रिश्ते में भी खटास आ सकती है.


3. अपने भीतर राज़ छिपाकर रखना


सच छिपाना किसी भी रिश्ते के लिए ठीक नहीं है. अगर आप कुछ ऐसा छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसको जानकर आपका पार्टनर आपसे नाराज होगा तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं. क्योंकि यही बात जब किसी और माध्यम से बाहर निकलेगी तो रिश्ता चाहे कितना भी मजबूत क्यों न हो, उसका टूटना तय है. अगर किसी रिश्ते में पारदर्शिता नहीं है या सच्चाई छिपाने की कोशिश की जाती है तो वो रिश्ता खुद-ब-खुद बहुत कमजोर हो जाता है.


4. काम के बदले 'प्यार' ऑफर करना


जेक मैडॉक कहते हैं कि प्यार को किसी से काम कराने का जरिया न बनाएं, जैसे अगर तुम बर्तन धो दोगी तो मैं तुम्हे खूब प्यार करूंगा. प्यार लेन-देन का रिश्ता नहीं है कि तुम ये कर दोगी तो प्यार करूंगा, वगैरह वगैरह. अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है तो उसके प्यार का फायदा न उठाएं और न ही उसे किसी तरह का लालच दें.   


5. धोखा देना


इस कृत्य के लिए तो शायद कोई सफाई ही नहीं है. अगर आप धोखा देते हुए पकड़े जाते हैं तो यह तो पूरी तरह से तय है कि आप अपने पार्टनर को खोने वाले हैं. क्योंकि जिंदगी में इंसान धोखा कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता. ऐसी स्थिति में प्यार करने वाले भी साथ छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें: अच्छा! तो सर्दियों में इस वजह से आती है ज्यादा नींद