Toothache: दर्द कोई भी हो बर्दाश्त करना मुश्किल होता है, पर बात जब दांत के दर्द की आती है, तो उस समय कुछ समझ नहीं आता कि क्या करें? बस लगता है कि किसी भी तरह से  इस दर्द से मुक्ति मिल जाए. इस दर्द का अनुभव जिसने किया है, वो ही जानता है कि इसको झेलना कितना मुश्किल होता है. यदि आप भी दांत के दर्द से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपचार करके आप दांत के दर्द से राहत पा सकते हैं.आइए इस दर्द से बचने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में जानें -



  • दांत या मसूड़े में दर्द होने पर कच्चे प्याज का टुकड़ा उस जगह पर रख दें,जहां दर्द हो रहा हो.

  • दांत के दर्द में एक लौंग लेकर उसे दांत या दाढ़ के बीच दबा लें। दांत दर्द कुछ ही मिनटों में ठीक हो जाएगा.

  • अमरूद के पत्तों को पानी में उबाल लें फिर इससे कुल्ला करें। इससे दांत व मसूड़ों का दर्द दूर हो जाता है.

  • एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिला लें. अब इस पानी को मुंह में थोड़ी देर तक रोककर रखें. ऐसा करने से दर्द कम हो जाता है.

  • दांत में जिस जगह दर्द हो रहा हो उस पर बर्फ का टुकड़ा रखें, जल्दी आराम मिलेगा.

  • अगर दांत में कीड़े लग गये हैं, तो तुलसी के रस में थोड़ा कपूर मिलाकर और उसमें रूई भिगोकर दांत पर रख दें. कीड़े मर जाएंगे .

  • आधा चम्मच हींग में नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें. पेस्ट को हल्का-सा गर्म करें और उस दांत पर लगाएं जिसमें दर्द है.


ये भी पढ़ें :-