Remedies For White Discharge: आमतौर पर महिलाओं को व्हाइट डिस्चार्ज होता ही हैं. लेकिन अगर आपको ज्यादा मात्रा में हो रहा है तो इसका मतलब आपके खानपान में कुछ गड़बड़ है. इसी के साथ व्हाइट डिस्चार्ज के दौरान महिलाओं को कई दिकक्तों का भी सामना करना पड़ता है. जैसे- खुजली होना, जलन होना, कमर में दर्द और शरीर में अकड़ाहट रहना. वैसे तो सामान्य तौर पर ये परेशानी पीरियड होने से पहले होती है, लेकिन ऐसी परेशानी रोजाना आपको रहती हैं तो आपको एक बार डॉक्टर से जरुर करा लेना चाहिए. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि घर पर भी आप इस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकती हैं. 


व्हाइट डिस्चार्ज के कारण खुजली और जलन से हैं परेशान


व्हाइट डिस्चार्ज ज्यादा होना आपकी अंदरुनी बॉडी पार्ट में इंफेक्शन का सकेंत भी हो सकते हैं. ध्यान रहें कि अगर व्हाइट डिस्चार्ज पीरियड होने के कुछ दिन पहले या फिर कभी-कभी हो रहा है तो वह सामान्य होता है, लेकिन अगर बदबूदार और इसके कलर में बदलाव हो रहा है तो यह आपकी सेहत में किसी इंफेक्शन का कारण हो सकता है. इस समस्या से निपटने के लिए आप घर पर अनार खा सकती हैं. अनार एक ऐसा फल है जो शरीर के अंदर के पार्ट को हील करने में काफी मदद करता है. साथ ही अनार के पत्तों को पीसकर इसे पानी में मिक्स करें काढ़े की तरह पकाकर इसे पीने से भी आपको व्हाइट डिस्चार्ज जैसी समस्या से छुटकारा मिल सकता हैं. 


समस्या से इस तरह मिलेगा छुटकारा


घरेलू उपायों में से सबसे कारगर नुस्खा है कि आप अमरुद की पत्तियों को पानी में उबालकर इसका काढ़ा बना लें, अगर आप अमरुद की पत्तियों का काढ़ा बनाकर दिन में दो बार पिएंगे तो इससे भी काफी फायदा मिलेगा. आवंला भी अच्छी सेहत बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसमें विटामिन सी और काफी सारे न्यूट्रीएंट्स होते हैं जो आपकी इम्यूनिटी को काफी मजबूत करते है. व्हाइट डिस्चार्ज जैसी समस्या से निपटने के लिए आप आंवले को साबुत भी खा सकते हैं, शरीर के लिए तो फायदा करता ही है साथ ही आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए काफी मदद करता है. 


ये भी पढ़ें:  सर्दी में धूप सेंकने के चक्कर में हो गई है चेहरे पर टैनिंग, इस तरह कर लें अदरक का इस्तेमाल... 




Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.