नींद हमारे शरीर के लिए उतनी ही जरूरी है जितना कि खाना और पानी. जब हम सही से नींद नहीं लेते, तो इसका असर सीधे हमारे हेल्थ पर पड़ता है. हाल ही में हुई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि नींद की कमी से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. इन बीमारियों के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आइए, जानते हैं कि नींद की कमी से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं. 


हृदय संबंधी बीमारियां
नींद की कमी से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. जब आप ठीक से सोते नहीं हैं, तो शरीर में ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ता है. रिसर्च में यह पाया गया है कि जो लोग नियमित रूप से कम सोते हैं, उनमें दिल की समस्याएं ज्यादा होती हैं. 


मधुमेह (डायबिटीज)
नींद की कमी से शरीर का ब्लड शुगर लेवल प्रभावित होता है. यह इंसुलिन के उत्पादन पर असर डालता है, जिससे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है. जो लोग 6 घंटे से कम सोते हैं, उनमें टाइप 2 डायबिटीज का खतरा ज्यादा होता है. 


याददाश्त पर असर
कम नींद से दिमाग सही तरीके से काम नहीं कर पाता. इससे आपकी याददाश्त कमजोर हो जाती है और सोचने-समझने की क्षमता भी प्रभावित होती है. लंबे समय तक नींद की कमी से दिमागी बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है. 


इम्यून सिस्टम कमजोर होना
नींद का हमारी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर सीधा असर पड़ता है. जब आप पर्याप्त नींद नहीं लेते, तो आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और आप जल्दी बीमार पड़ सकते हैं. यह छोटी-छोटी बीमारियों से लेकर गंभीर संक्रमणों तक को जन्म दे सकता है. 


मोटापा और वजन बढ़ना
रिसर्च में यह भी सामने आया है कि नींद की कमी से भूख बढ़ाने वाले हार्मोन प्रभावित होते हैं. इससे आपको ज्यादा भूख लगती है और आप अधिक खाना खाते हैं, जिससे वजन बढ़ने लगता है. नींद की कमी मोटापे का एक बड़ा कारण हो सकती है. 


डिप्रेशन और मानसिक समस्याएं
नींद की कमी का सीधा असर मेंटल हेल्थ पर पड़ता है. इससे तनाव, चिंता और डिप्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लंबे समय तक कम नींद लेने से मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है. 


क्या करें?



  • हर दिन 7-8 घंटे की नींद जरूर लें.

  • सोने का एक निश्चित समय बनाएं और उसी का पालन करें.

  • कैफीन और स्क्रीन टाइम (जैसे मोबाइल, लैपटॉप) से सोने से पहले बचें.

  • सोने का माहौल शांत और अंधेरा रखें, ताकि अच्छी नींद आ सके. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : सुबह, शाम या फिर रात... कब करना चाहिए डायबिटीज का टेस्ट, दिख जाएगा सटीक रिजल्ट