Rhinoplasty: नाक के साइज और शेप को बदलने के लिए कई लोग नाक की सर्जरी करवाते हैं. कई एक्ट्रेस ने भी इस सर्जरी के जरिए अपनी जरूरत के मुताबिक नोज़ ट्रांसफॉर्मेशन कराया है. हालांकि कोलंबिया से आए नोज़ सर्जरी के एक मामले ने सबको हैरान करके रख दिया है. दरअसल कोलंबिया की रहने वाली 21 साल की करेन जूलियथ कर्डेनस उरीबे की नाक की सर्जरी के बाद मौत हो गई. बताया गया राइनोप्लास्टी (नाक की सर्जरी) प्रोसेस के दौरान जूलियथ के फेफड़े में एकाएक खून भर गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
साइकोलॉजी की स्टूडेंट करेन जूलियथ नाक की सर्जरी कराने के बाद जब घर पहुंची, तब उसने खुद को बहुत कमजोर पाया. उसे बार-बार बेहोशी महसूस हो रही थी. आनन-फानन में जूलियथ को अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में ही उसे कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उसके दिल ने धड़कना बंद कर दिया. लेकिन डॉक्टरों ने करेन के दिल की धड़कनों को वापस लाने के लिए काफी प्रयास किए, जिसमें वे सफल भी रहे. डॉक्टरों ने उसे सांस लेने में मदद करने के लिए इनक्यूबेट करने का फैसला किया.
हालांकि फिर स्कैन से मालूम चला कि उसके फेफड़ों, एसोफैगस और ट्रेकिआ में काफी ज्यादा मात्रा में खून भर गया था. इसी वजह से वो सांस नहीं ले पाई, जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जूलियथ ने 6 कार्डियक अरेस्ट के बाद दम तोड़ दिया. करेन के भाई ने खुलासा किया कि जूलियथ एकदम हेल्दी थी. अच्छे शेप में थी और उसे कभी कोई गंभीर बीमारी या स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी नहीं रही.
क्या राइनोप्लास्टी सर्जरी खतरनाक है?
अमेरिकन सोसाइटी ऑफ प्लास्टिक सर्जन के मुताबिक, नाक को फिर से शेप देना साल 2020 में किया गया सबसे पॉपुलर कॉस्मेटिक प्रोसेस था. ब्रिटेन में भी ये एक लोकप्रिय प्रक्रिया थी. हालांकि जब महिलाओं ने नॉन-सर्जिकल राइनोप्लास्टी जैसे सेफ और सस्ते विकल्पों की ओर बढ़ना शुरू किया, तब इसकी पॉपुलैरिटी में काफी गिरावट देखी गई. नॉन-सर्जिकल राइनोप्लास्टी को फिल्टर का इस्तेमाल करके किया जाता है और इसमें मबज 10 मिनट लगते हैं.
नाक की सर्जरी के खतरे क्या हैं?
नाक की सर्जरी सुंदरता में इजाफा करने के लिए की जाता है. कई बार तो सांस लेने में दिक्कत महसूस करने वाले लोग भी इस सर्जरी से गुजरते हैं. ये एक जटिल ऑपरेशन होता है, जो कुछ स्वास्थ्य परेशानियों को अपने साथ लेकर आता है. इसलिए इस सर्जरी से गुजरने से पहले आपको इन बातों को जरूर जान लेना चाहिए.
1. सांस लेने में स्थायी कठिनाई
2. नाक से खून आना
3. सेंस ऑफ स्मैल में बदलाव आना
4. ज्यादा खून निकलना
5. नसों में खून के थक्के जमना
6. संक्रमण
7. एनेस्थीसिया के लिए एलर्जी रिएक्शन
नाक की सर्जरी करवाने से पहले आपको सभी संभावित कठिनाइयों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए और फिर फैसला लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: क्या सही डाइट से कंट्रोल होंगे लॉन्ग कोविड के लक्षण? जानिए क्या कहती है स्टडी