कई गंभीर बीमारियों का खात्मा कर सकती है हिमालय की ये जड़ी-बूटी, बस आपको ऐसे करना है इस्तेमाल
Revand Chini: रेवंद चीनी का इस्तेमाल सदियों से औषधि बनाने के लिए किया जा रहा है. माना जाता है कि यह कई गंभीर बीमारियों का जड़ से खात्मा कर सकती है.
Rhubarb Herb Health Benefits: हिमालय की गोद में पाई जाने वाली जड़ी-बूटियों में एक से एक कई जबरदस्त लाभ छिपे होते हैं. इनका सेवन करने से कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है. वैसे तो ऐसी तमाम जड़ी-बूटियां हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं. हालांकि आज हम 'रेवंद चीनी' जड़ी-बूटी की बात करेंगे, जिसका इस्तेमाल कई गंभीर बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है. दरअसल रेवंद चीनी हिमालय के ऊंचाई वाले स्थानों पर पाई जाती है. इसकी मौजूदगी उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, सिक्किम, असम जैसे राज्यों में है.
रेवंद चीनी का स्वाद कड़वा होने के साथ-साथ तीखा भी होता है. इसकी तासीर ठंडी होती है. रेवंद चीनी को इंग्लिश में 'रूहबर्ब' (Rhubarb) कहते हैं. अलग-अलग राज्यों में इसके अलग-अलग नाम हैं, जैसे- डोलू, अर्चा, रेवातिका आदि. रेवंद चीनी का इस्तेमाल सदियों से औषधि बनाने के लिए किया जा रहा है. माना जाता है कि यह कई गंभीर बीमारियों का जड़ से खात्मा कर सकती है. यही वजह है कि लोग इसका इस्तेमाल सेहत को दुरुस्त रखने के लिए करते हैं. आइए जानते हैं यह जड़ी-बूटी किन-किन बीमारियों का इलाज कर सकती है.
1. घाव जल्दी भरने में मददगार: रेवंद चीनी घाव को जल्दी भरने का काम कर सकती है. किसी भी तरह के घाव पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको सबसे पहले इसकी जड़ों को पीसना होगा और फिर इसे घाव पर लगाना होगा.
2. कम होगा दांतों का दर्द: रेवंद चीनी दांतों में होने वाले दर्द से भी राहत दिला सकती है. इसके अलावा, मुंह से आने वाली दुर्गंध, झनझनाहट, आदि जैसी समस्याओं को भी खत्म कर सकती है. आपको बस रेवंद चीनी का चूर्ण बनाकर दांतों पर लगाना है.
3. डाइजेशन को रखे हेल्दी: पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी यह जड़ी-बूटी मददगार है. अगर आपको कब्ज की समस्या रहती है तो इसका सेवन करने से यह समस्या दूर हो सकती है. इसके अलावा, ये वजन घटाने का काम भी कर सकती है.
4. बवासीर के मरीजों के लिए फायदेमंद: बवासीर के मरीजों के लिए यह जड़ी-बूटी बहुत लाभकारी है. मल से खून आने की दिक्कत झट से दूर हो सकती है और दर्द से भी राहत मिल सकती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: इस खतरनाक बीमारी में शरीर को मार रहा है लकवा, इन 3 लक्षणों को एकदम न करें इग्नोर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )